
भोपाल. सोशल मीडिया पर एक बच्चे का रैप सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी इस सॉन्ग को शेयर किया है। यह लड़का कुछ ही दिनों में इंटरनेट सनसनी बन गया है। दरअसल, लड़के ने मोदी की सत्ता में वापसी को लेकर रैपर सॉन्ग गया है।
यह सॉन्ग फिल्म गली बॉय के गाने अपना टाइम भी आएगा की तर्ज पर है। बिलकुल रणवीर सिंह के स्टाइल में गले में लाल गमछा डाल बच्चे ने किसी ग्राउंड में खड़े होकर गाया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस वीडियो को मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि फिर से मोदी आएगा !!! इस बच्चे का रैप सॉन्ग सुनिए, ये बहुत कुछ कहता है! ये सिर्फ बच्चे की भावना नहीं, जन-जन की पुकार है!
बच्चे ने इस वीडियो को किसी खाली ग्राउंड में शूट करवाया है। उस वक्त उसके कई साथी भी वहां खड़ा थे। जब बच्चे का गाना खत्म हुआ तो वो ताली बजाते हुए सामने आए। उसके गाने की लाइन कुछ इस तरह है, 'मोदी फिर से नहीं आएगा कौन बोला, अरे हम बोला मोदी फिर से आएगा. खाया ना खाएगा देश को बचाएगा फिर से मोदी आएगा, फिर से मोदी आएगा क्यों... क्योकिं देश की आन है मोदी'।
बच्चे का गाया हुआ यह रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। बीजेपी समर्थित फेसबुक पेजों पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये बच्चा कौन है।
Published on:
04 May 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
