18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHQ ने सचेत रहने के लिये जारी की एडवाइजरी, कहा इसके लालच में न आए लोग

तेलंगाना राज्य ने सूचना देकर बताया था कि यह कंपनी लोगों को ठग रही है, इसके बाद मप्र पुलिस भी हुई सचेत  

2 min read
Google source verification
phq_news.png

भोपाल/ पुलिस मुख्यालय, सीआईडी ने विहान डायरेक्ट सेलिंग (इंडिया) प्रालि कंपनी से सचेत रहने के लिए सभी जिलों को एक एडवाइजरी जारी की है। सीआईडी ने कहा है कि यह कंपनी गलत तरीके से आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी कर रही है।

निवेश कर मुनाफे का लालच देखकर लोग इसके झांसे में न आए और इसमें पैसा न लगाए इसलिए इस कंपनी की मप्र के किसी भी हिस्से में यदि कहीं कोई गतिविधि सामने आती है तो इसके खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही आम लोगों को भी इस कंपनी द्वारा अन्य राज्यों में की गई ठगी और धोखाधड़ी के बारे में बताए। गौरतलब है कि तेलंगाना पुलिस ने इस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की थी।

साथ ही केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स ने भी इस कंपनी को डिफॉल्टर घोषित किया है। तेलंगाना पुलिस ने मप्र पुलिस को सूचना दी कि यह कंपनी यदि मप्र में काम करते हुई पाई जाती है तो इसकी सूचना तेलंगाना पुलिस को दे और साथ ही संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। मप्र सीआईडी का अनुमान है कि इस कंपनी ने करीब 14 राज्यों के हजारों लोगों को बड़ा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी की है।

सीआईडी के अनुसार यह कंपनी ऑनलाइन बिजनेस करने के कारण मप्र के किसी भी हिस्से में इसके ग्राहक हो सकते हैं, जिन्होंने निवेश कर रखा होगा, लेकिन अभी तक आम लोगों को इस कंपनी के बारे में यह जानकारी नहीं है कि यह कंपनी धोखाधड़ी कर रही है। लोगों को ठग रही है और भारत सरकार ने इसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार वहां के हजारों लोगों से भारी मात्रा में धन एकत्र कर इस कंपनी ने ठगी की है।

इसके चलते तेलंगाना पुलिस ने सभी राज्यों को इससे सतर्क रहने के लिए सूचित किया है। ऑनलाइन बिजनेस के चलते कंपनी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल करना मुश्किल होता है। मप्र के हर एसपी को इस कंपनी के बारे में बताया गया है कि इसकी जैसे ही जानकारी मिले मुख्यालय को सूचना दें।

अभी तक इस कंपनी से पीडि़तों की जानकारी हमारे पास नहीं आई है। लोगों को कंपनी के बारे में जानकारी नहीं होने से लोग सामने नहीं आ रहे हैं। अंदेशा है कि कंपनी में कई लोगों ने निवेश कर रखा हो, लेकिन उन्हें कंपनी की सचाई पता नहीं हो। जैसे ही कोई सूचना मिलेगी, कार्रवाई करने के साथ ही तेलंगाना पुलिस को सूचना दी जाएगी। - अरविंद सक्सेना, एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय