26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल, आंखें फोड़ने की दे रहीं धमकी

कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुकीं सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल, आंखें फुड़वा देने की दे रहीं धमकी, पत्रिका नहीं करता ऑडियो की पुष्टि

2 min read
Google source verification
03_2.png

imarti devi viral Audio

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों वायरल वीडियो और ऑडियो क्लिप को लेकर बवाल मचा हुआ है और अब इस बवाल में एक और कड़ी जुड़ गई है। इस बार मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुकीं इमरती देवी से जुड़ा है जिनका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। वीडियो में इमरती देवी की आवाज होने का दावा किया जा रहा है और आंख फोड़े की धमकी दी जा रही है।

पत्रिका नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि
पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है उसमें जो आवाज है वो इमरती देवी की आवाज है ऐसा दावा किया जा रहा है। ऑडियो में किसी मुन्ना नाम के शख्स को लेकर चर्चा हो रही है और इसी दौरान महिला ये कहती सुनाईं दे रही है कि तुम इमरती देवी को नहीं जानते हो, मैं आंखे फुड़वा दूंगी।

सिंधिया के बाद इमरती का वीडियो वायरल
इससे पहले गुरुवार को भी एक ऑडियो वायरल हुआ था जो खासा सुर्खियों में है। ये ऑडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ा होने की बात सामने आ रही है, कथित वीडियो में एक अनिता नाम की महिला टिकिट के संबंध में किसी से बात करती सुनाई दे रही है और 50 लाख रुपए टिकिट के लिए मुकेश अग्रवाल नाम के व्यक्ति के पास जमा करने का दावा कर रही है। जिस व्यक्ति से महिला बात कर रही है वो बार बार उसे महाराज कहकर संबोधित कर रही थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी महाराज कहकर संबोधित किया जाता है।

कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री थीं इमरती देवी
इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। इमरती देवी की पहचान ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक के तौर पर भी है और उन्होंने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस छोड़ते हुए मंत्री पद और विधायकी दोनों से इस्तीफा दे दिया था।