
Viral Girl Monalisa ने भाषा का मजाक बनाने वालों से कहा हम बंजारे हैं, जानें और क्या बोलीं मोनालिसा
Viral Girl Monalisa Bhosle: मोनालिसा इन दिनों मुंबई में है और अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर (Upcoming Film the Diary of Manipur) की शूटिंग से पहले ट्रेनिंग ले रही हैं। आम जिंदगी से इतर वे एक सेलेब्रिटी की तरह चलने-उठने-बैठने के साथ ही बोलने के तौर तरीके सीख रही हैं। लेकिन मुंबई जाने से पहले उन्होने अपने घर महेश्वर में ही एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि कुछ लोग मेरी भाषा का मजाक उड़ा रहे हैं।' लेकिन इस बात को कहते हुए वे जरा भी दुखी या परेशान नहीं दिख रहीं, बल्कि ऐसे लोगों को उन्होंने दो टूक जवाब दिया है। यहां जानें क्या बोलीं वायरल गर्ल मोनालिसा...
इस वीडियो पोस्ट को मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X (Monalisa on X) पर भी शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में अपकमिंग मूवी के लिए मिलने वाली फीस को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि, बहुत लोग बोल रहे हैं कि मैंने लाखों रुपए कमाए हैं, आप खुद समझदार हैं कि मैं एक सामान्य लड़की हूं। आप सभी ने मेरा सहयोग किया है। तभी मुझे एक फिल्म मिली है।' बता दें कि इससे पहले भी मोनालिसा अपनी कई पोस्ट में पहली फिल्म के लिए मिलने वाली फीस को लेकर स्पष्ट कर चुकी हैं कि उन्होंने सिर्फ फिल्म साइन की है। वहीं फीस की बात को उन्होंने फिलहाल अफवाह करार दिया है।
वहीं इसी पोस्ट में वायरल गर्ल मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) ने आगे लिखा है कि, 'कुछ लोग मेरी भाषा का मजाक बना रहे हैं।' इस मामले को लेकर ना उन्होंने कोई दुख जताया और ना ही परेशानी। हां लेकिन उन्होंने बड़ी ही विनम्रता से ऐसे लोगों को दो टूक जवाब दिया है। मोनालिसा ने ऐसे लोगों को कहा है- कुछ लोग मेरी भाषा का मजाक बना रहे हैं, मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगी कि हम बंजारे हैं और मुझे अपनी भाषा पर गर्व है।
वायरल गर्ल मोनालिसा ने आगे कहा, कि समय सब सिखा देता है। कोशिश करूंगी आप सबके जैसे बात करने की, आपकी तरह रहने की।
बता दें कि मोनालिसा महाकुंभ 2025 में माला, रुद्राक्ष, मोती बेचने पहुंची थी, लेकिन उसकी किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि वह रातोंरात सोशलमीडिया पर वायरल हो गई। कत्थई आंखों वाली, महाकुंभ वायरल गर्ल, माला बेचने वाली सुंदर गर्ल, नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर मोनालिसा के वायरल वीडियो उसे बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया तक ले गए।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने पहले मोनालिसा को महाकुंभ मेले में ढूंढ़ा और फिर उसके घर एमपी के महेश्वर पहुंच गए। घर वालों को राजी कर अपनी अपकमिंग फिल्म दा डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया। जिसके बाद से मोनालिसा ना केवल खुश हैं, बल्कि लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, मुंबई में ट्रेनिंग करने पहुंची मोनालिसा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैंस के साथ अपनी खुशियां शेयर कर रही हैं।
Published on:
08 Feb 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
