
वायरल हो रही तपन भौमिक का इस्तीफा फर्जी, कहा - मैं भाजपा का कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता..
भोपाल। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन भौमिक के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस्तीफे की खबर का भौमिक ने खंडन करते हुए वायरल हो रहे लेटर को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि "इस्तीफे की खबर और एक पत्र वायरल हुआ हैं, वो न मेरे द्वारा लिखा हैं और न ही वो हस्ताक्षर मेरे हैं। जो लेटर पैड हैं, वह किसी ने इस्केन करके दुरुपयोग किया हैं। मैं इसका खंडन करता हूं। मैं भाजपा का कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हूँ और हमेशा रहूंगा।"
बता दें कि राज्य पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन भौमिक का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया गया था। जिसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजा से मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन भौमिक के इस्तीफे की खबर वायरल हो रही थी। अगले दिन वायरल खबर को भौमिक ने खंडन करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि ये खबर फर्जी है।
Published on:
28 Oct 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
