
भोपाल. मध्यप्रदेश के एक युवा पर्वतारोही विवेक कुशवाहा ने 18 हजार फीट ऊंची चोटी फतह की है. राजधानी भोपाल के विवेक कुशवाहा ने अपने इरादों से 18, 711 फीट ऊंचे शिखर को बौना साबित कर दिखाया है. उन्होंने उत्तरकाशी स्थित द्रोपदी का डंडा पर्वत चोटी को फतह कर लिया है. विवेक दिन में सब्जी बेचते हैं और समय निकालकर पहाड़ चढऩे की तैयारी करते रहते हैं.
मिशन के लिए रात दो बजे हुए रवाना
25 वर्षीय विवेक ने बताया कि इस मिशन को पूरा करने के लिए वे शेरपा के साथ रात दो बजे रवाना हुए थे. पर्वत शिखर पर पहुंचने के बाद दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक वे नीचे भी उतर आए क्योंकि 12 बजे के बाद वहां स्नो फॉल होने लगता है और तेज हवाएं चलने लगती हैं. इसके साथ ही रोप भी बर्फ में दबकर दिखाई नहीं देती है.
द्रोपदी का डंडा पर्वत शिखर को छूने की उपलब्धि उन्होंने पिछले दिनों हासिल की. विवेक ने बताया कि पिता शेष राम कुशवाहा एक किसान हैं. शहर के 12 नंबर स्टॉप के पास उनका खेत है जहां हम सब्जियां उगाते हैं. पिता के साथ उन सब्जियों को बेचने मैं भी जाता हूं जिससे हमारा परिवार चलता है. इस काम से समय निकालकर मिशन की तैयारी की.
क्लाइंबिंग करने से मिली मदद
विवेक कक्षा 12वीं के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि इतनी ऊंचाई पर पहुंचने के लिए फिटनेस और एकाग्रता पर खासा ध्यान दिया. वे थ्रोबॉल और क्लाइंबिंग के नेशनल प्लेयर भी है. विवेक के अनुसार इससे फिटनेस बनाने में काफी मदद मिली. मिशन के लिए बीयू में समय निकालकर चार घंटों तक क्लाइंबिंग करता था.
Updated on:
24 Oct 2021 12:28 pm
Published on:
24 Oct 2021 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
