
1500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी
भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एमपी के हजारों युवाओं और मैकेनिकों को वोल्वो आइशर कंपनी नौकरी देगी. आइशर ने प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये का निवेश का वादा किया है. इसके लिए वोल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की. मध्यप्रदेश में कंपनी द्वारा पूर्व से ही आटोमोबाइल उद्योग संचालित किया जा रहा है। प्रदेश के पीथमपुर एवं बागरोदा में कंपनी की यूनिट चल रहीं हैं. इन यूनिटों में करीब 35 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है.
वोल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट की. अग्रवाल ने इस मौके पर मध्यप्रदेश में सीएम को कंपनी के 1500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी। अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में नवीन प्रस्ताव के बारे में बताया. इसके साथ ही वर्तमान इकाइयों के क्षमता विस्तार के लिए तैयार परियोजना प्रस्ताव से भी सीएम शिवराजसिंह को अवगत कराया। उन्होंने सीएम को बताया कि प्रदेश में आइशर द्वारा 1986 में पहली इकाई लगाई गई थी। वर्तमान में पीथमपुर और बागरोदा में कंपनी की आठ इकाइयां चल रही हैं। कंपनी की सभी यूनिट्स में मध्यप्रदेश की 110 आटो कंपोनेंट इकाइयों द्वारा सामग्री की आपूर्ति की जाती है।
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने कंपनी के प्रस्ताव का विवरण दिया। इस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा कि ऐसे उद्योग आज की आवश्यकता है. इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने एमडी अग्रवाल को आश्वस्त किया कि उन्हें निर्धारित नीति के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्हें राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में वोल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीक्ल्स बनाए जाएंगे. कंपनी द्वारा प्रदेश के पीथमपुर एवं बागरोदा में आटोमोबाइल उद्योग संचालित किया जा रहा है। इन दोनों जगहों पर कंपनी द्वारा आठ विनिर्माण इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं. इनमें करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है।
Published on:
09 Aug 2022 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
