20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VYAPAM मामले में फंसे सुधीर शर्मा रिहा, ढोल-ढमाके के साथ पहुंचे घर

जबलपुर हाईकोर्ट से दो दिन पहले जमानत मिलने के बाद व्यापम के प्रमुख आरोपी और खनन कारोबारी सुधीर शर्मा शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। उन्होंने रिहा होते ही कहा कि उन्हें एसटीएफ ने जानबूझकर फंसाया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Geete

Jun 24, 2016

sudhir sharma

sudhir sharma


भोपाल। जबलपुर हाईकोर्ट से दो दिन पहले जमानत मिलने के बाद व्यापम के प्रमुख आरोपी और खनन कारोबारी सुधीर शर्मा शुक्रवार को जेल से बाहर आ गए। उन्होंने रिहा होते ही कहा कि उन्हें एसटीएफ ने जानबूझकर फंसाया था।

खनन कारोबारी सुधीर शर्मा करीब दो साल तक जेल में रहे और भोपाल सेंट्रल जेल से बाहर आते ही मंदिर परिसर में स्थापित मंदिर में गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल में रहकर तीन किताबें लिख दी हैं। वे एसटीएफ से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मुझे फंसाया गया है।


जुलूस की शक्ल में पहुंचे घर
सुधीर शर्मा के जेल से रिहा होने के पहले ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में जेल परिसर के बाहर पहुंच गए थे। बाद में ढोल ढमाकों के साथ उनका जुलूस वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुए नेहरू नगर स्थित आकृति गार्डन पहुंचा। जुलूस के दौरान कई जगह आतिशबाजी भी की गई।

गौरतलब है कि अदालत ने सुधीर शर्मा की संविदा शिक्षक वर्ग-2, एसआई-प्लाटून कमांडर और आरक्षक भर्ती घोटाले के तीन मामलों में जमानत अर्जियां मंजूर की थीं। पिछले साल उन्हें फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में पहले ही जमानत मिल चुकी है। बुधवार को तीन अन्य मामलों में भी जमानत मिलने के बाद वे बाहर आ गए।

ये भी पढ़ें

image