27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Walmi : वेस्ट मटेरियल से तैयार हुआ ओपन थियेटर

वाल्मी ने वेस्ट मटेरियल से तैयार ओपन थियेटर तैयार किया है। ऐसा ही एक अन्य नवाचार भी यहां हुआ है; इस पर इसे अवार्ड मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Walmi : वेस्ट मटेरियल से तैयार हुआ ओपन थियेटर

Walmi : वेस्ट मटेरियल से तैयार हुआ ओपन थियेटर

भोपाल। मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) के खाते में दो बड़ी उपलब्धियां सामने आई हैं। इन उपलब्धियों पर वाल्मी को आईएसओ अवार्ड से नवाजा गया है। संस्थान को पहला अवार्ड प्रभावशाली पर्यावरण प्रबंधन और दूसरा अवार्ड उत्पाद एवं सेवाओं के निरन्तरतापूर्वक पर्दे के अंतरराष्ट्रीय मानक पर खरा उतरने के लिए दिया गया है। यही नहीं संस्थान को फूड सेफ्टी एण्ड स्टेंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) द्वारा एट राइट कैंपस घोषित किया गया। एक्सीलेंट की 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

संस्थान में नित नए नवाचार

संस्थान द्वारा नित नए नवाचार भी किए जा रहे हैं। सघन वनीकरण विधि से कम लागत, कम समय मे कम स्थान पर जंगल का विकास एक अभिनव प्रयास सिद्ध हुआ है। वाल्मी द्वारा मंत्रालय की छत पर ईको फ्रेंडली सौंदर्यीकरण किया गया है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम संस्थान का अत्याधिक सफल नवाचार है। वाल्मी में स्थित प्रशासनिक ब्लॉक, आवासीय परिसर क्षेत्र और छात्रावासों में पानी के लिए कई नलकूप हैं। यहां रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के सफल क्रियानवयन से नलकूपों के रिचार्ज की सुविधा प्राप्त हुई है। वाल्मी का एक और नवाचार मिट्टी रहित ग्रीन वाल का निर्माण है। इस हरित दीवार में हैंगिंग प्रजाति के पौधारोपण का कम्बीनेशन लगाया गया है।विभिन्न शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में इस तरह की ग्रीन वाल निर्मित किये जाने हेतु संस्थान को प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

वेस्ट मटेरियल से तैयार हुआ ओपन थियेटर
वाल्मी में कलाकाश रंगमंच का निर्माण भी नवाचार है। ये ओपन एयर थियेटर गैर पारम्परिक निर्माण तकनीक और अनुपयोगी सामग्री का उपयोग कर बनाया गया है। वाल्मी में ईको लॉजिकल ऑक्सीजन पार्क को विकसित किया गया है। संस्थान परिसर में 171 पौध प्रजातियां 151 जीव प्रजातियां उपलब्ध हैं। वाल्मी प्रबंधन के मुताबिक संस्थान अपने परिसर को जैव विविधिता हेरिटेज के रूप में स्थापित करने को प्रयासरत है।