20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बद्रीनाथ-केदारनाथ: आप भी जाना चाहते हैं चार धाम, तो यात्रा के लिए इन आसान तरीकों से करें अपना पंजीकरण

- चार धाम यात्रा 2023 को लेकर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं में भी दिख रहा है जबरदस्त उत्साह - मध्यप्रदेश से श्रद्धालु ऐसे पहुंचें हरिद्वार- WhatsApp से भी करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

3 min read
Google source verification
char_dham.png

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश विदेश के अनेक स्थानों से चार धाम यात्रा-2023 को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्ञात हो कि बद्रीनाथ-केदारनाथ के 20 फरवरी से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक देश करीब ढाई लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

यदि आप भी चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। इसके तहत चार धाम में जाने वाले तीर्थ यात्री व्हाट्सएप सहित अन्य तरीकों से भी पंजीकरण करा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि सरकार की सख्त गाइडलाइन के अनुसार, पंजीकरण के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चार धाम में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर जाने से पहले पंजीकरण के लिए 4 विकल्प दिए हैं। उसके अनुसार आप इन तरीकों से कराएं रजिस्ट्रेशन-

श्रद्धालु वेबसाइट, व्हाट्सअप नंबर, टोल फ्री नंबर के साथ ही मोबाइल एप पर भी अपनी सुविधानुसार पंजीकरण करा सकते हैं।
: श्रद्धालु वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे।
: व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा।
: टोल फ्री नंबर 01351364
: मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।

ज्ञात हो कि अभी पहले चरण में सिर्फ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए ही पंजीकरण होंगे। पहले नवरात्र के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय होते ही चारों धामों के लिए पूरी संख्या में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

बिना पंजीकरण नहीं होंगे दर्शन
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2023 करने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा सख्ती दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चारधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों के पंजीरकरण करने के लिए सरकार ने ठोस रणनीति भी बनाई है। देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने व्हाट्सएप सहित चार माध्यमों से पंजीकरण करने की सुविधा दी है।

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अभी तक केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आने के लिए 2,67,434 यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ को 1,47,240 और बद्रीनाथ के लिए 1,20,194 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं इसी संख्या के कारण अभी तक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन - GMVN - Garhwal Mandal Vikas Nigam)के गेस्ट हाउसों के लिए 4,33,60,478 रुपये की बुकिंग हो चुकी है। ये बुकिंग 16 फरवरी से हुई थी।

एडवाइजरी का करें पालन
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इंफ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 (H3N2) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी रोकथाम को सरकार की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। सभी से मास्क पहनने की अपील भी की। कहा कि बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जरुरी है कि सभी लोग मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करें।

मरीज न लें टेंशन
चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चार धाम यात्रा रूट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ करने का प्लान बनाया है। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित फिजिशन और विशेषज्ञ डॉक्टरों को बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में तैनात किया जाएगा, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके।

मप्र के शहरों से ऐसे पहुंचे यहां-
भोपाल से हरिद्वार कैसे पहुंचें?
ट्रेन मार्ग से आप भोपाल से सीधे हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। इन ट्रेन्स में ट्रेन क्रमांक 12171 के अलावा 12687 आदि शामिल है।
भोपाल से दिल्ली वायुमार्ग से इसके आगे सड़क मार्ग से सफर कर सकते हैं।
वायुमार्ग में आप भोपाल से सीधे देहरादून जा सकते हैं।
सड़क मार्ग के तहत आप अपने वाहन से या कोई बस आदि बुक करके भी हरिद्वार तक जा सकते हैं।

: हरिद्वार या देहरादून से आगे का रास्ता आप सड़क मार्ग से तय कर सकते हैंं।

इंदौर से हरिद्वार कैसे पहुंचें?
ट्रेन मार्ग से आप इंदौर से सीधे हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। इस ट्रेन का ट्रेन क्रमांक 14317 इंदौर देहरादून है।
इंदौर से देहरादून वायुमार्ग से जा सकते हैं।
सड़क मार्ग के तहत आप अपने वाहन से या कोई बस आदि बुक करके भी हरिद्वार तक जा सकते हैं।

: हरिद्वार या देहरादून से आगे का रास्ता आप सड़क मार्ग से तय कर सकते हैंं।


जबलपुर से हरिद्वार कैसे पहुंचें?
ट्रेन मार्ग से आप जबलपुर से सीधे हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। इस ट्रेन का ट्रेन क्रमांक 01701 जबलपुर हरिद्वार स्पेशल है।
जबलपुर से देहरादून वायुमार्ग से जा सकते हैं।
सड़क मार्ग के तहत आप अपने वाहन से या कोई बस आदि बुक करके भी हरिद्वार तक जा सकते हैं।

: हरिद्वार या देहरादून से आगे का रास्ता आप सड़क मार्ग से तय कर सकते हैंं।


ग्वालियर से हरिद्वार कैसे पहुंचें?
ट्रेन मार्ग से आप ग्वालियर से सीधे हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। इन ट्रेन्स में ट्रेन क्रमांक 12687 के अलावा 4309,18477,14317 आदि शामिल है।
ग्वालियर से देहरादून वायुमार्ग से जा सकते हैं।
सड़क मार्ग के तहत आप अपने वाहन से या कोई बस आदि बुक करके भी हरिद्वार तक जा सकते हैं।

: हरिद्वार या देहरादून से आगे का रास्ता आप सड़क मार्ग से तय कर सकते हैंं।