24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आ सकता है अंतरिम आदेश! देखें अपडेट

Waqf Act Hearing : वक्फ बोर्ड संशोधन कानून 2025 की संवैधानिकता की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। मामले में अंतरिम आदेश पारित हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Waqf Act Hearing

वक्फ एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Waqf Act Hearing : वक्फ बोर्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय में आज फिर से सुनवाई होनी है। वक्फ बोर्ड संशोधन कानून 2025 की संवैधानिकता की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में अंतरिम आदेश भी पारित कर सकता है। इसे लेकर देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी चर्चाओं का बाजार खासा गर्म है।

आपको बता दें कि, इसके पहले मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने मामले की सुनवाई को 15 मई से आगे बढ़ाते हुए 20 मई की थी। इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट का तर्क था कि, तीनों मुद्दों पर अंतरिम निर्देश पारित करने से पहले तमाम दलीलें सुनी जाएंगी।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह केस के लिए SIT गठित, ये 3 बड़े अफसर करेंगे जांच

इन दलीलों पर होगी सुनवाई

जिन दलीलों को आज सुना जाना है, उनमें पहला मुद्दा वक्फ बाई यूजर या वक्फ बाय डीड है। इसका मतलब वक्त घोषित संपत्तियों को गैर अधिसूचित करने से संबंधित है। वहीं, दूसरा मुद्दा राज्य सरकार वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्त परिषद संरचना से संबंधित है, जबकि याचिका में तीसरा मुद्दा वक्त बोर्ड में गैर मुसलमानों को शामिल करने के विरोध में भी है।