24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब जलेबी बाई  बने कानून के रखवाले, देखें वीडियो…

खाकी की इज्जत को खाक में मिलाते कानून के रखवालों की हरकत।

2 min read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Nov 03, 2015


भोपाल।
पुलिस का काम वैसे तो जनता की हिफाजत और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है, लेकिन कई बार अपने कुछ बुरे कारनामों के कारण खाकी हमेशा दागदार होती रही है। देशहित, संविधान और समाज की रक्षा की शपथ लेकर वर्दी पहनने वाले कानून के कुछ रखवाले कभी ना कभी ऐसी हरकतें कर बैठते है जिसे देखकर पूरे पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुक जाता है।

शराब के नशे में कुछ ऐसे मदहोश हुए...

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जबलपुर में जहां एक एएसआई और हवलदार शराब के नशे में अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं। पत्रिका के पास आए इस वीडियो में एएसआई और हवलदार शराब के नशे में धुत होकर नंगा नाच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हनुमानताल थाने में पदस्थ एएसआई और हवलदार का है। आप देख सकते हैं कि किस तरह ये पुलिसकर्मी शराब की मदहोशी में वर्दी की इज्जत तार-तार कर रहे हैं।

ऐसे नाचे कि भूल गए वर्दी की मर्यादा...

वीडियो में सीनियर और जूनियर की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा गया है, आप देख सकते हैं किस तरह से एक सिपाही अपने सीनियर के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। और नशे में नंगा नाच किए जा रहा है। सिपाही की इस हरकत पर सामने खड़ा उसका सीनियर उसे रोकने के बजाए । हंसकर उसकी हौसला अफजाई कर रहा है।


यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी की शराबी हरकत मीडिया के सामने आई है इससे पहले भी ग्वालियर, गुना, शिवपुरी समेत कई इलाकों में पुलिसवालों की इस तरह की हरकत मीडिया की सुर्खियां बन चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी शराबी पुलिसकर्मियों के मामले लगातार सामने आते रहे हैं।

दोनों सिपाही सस्पेंड

वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वर्दी में उनके ऐसे व्यवहार को देखते हुए कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ दोनों के खिलाफ जांच चल रही है।
- डॉ. आशीष (एसपी जबलपुर, पत्रिका से बातचीत में)

ये भी पढ़ें

image