
Water crisis in BHEL Township
भोपाल/भेल। भेल टाउनशिप में जलसंकट समस्या हल हो गई है। नगर निगम अब तीन के बजाया चार एमजीडी पानी की सप्लाई करेगा। यह निर्णय बीएमएस कार्यालय में महापौर आलोक शर्मा के साथ हुई बैठक में लिया गया। महापौर ने बैठक में कहा कि भेल टाउनशिप में जल सप्लाई बढऩे से भेल कर्मियों की जलसंकट समस्या से राहत मिलेगी।
इस मौके पर महापौर ने टाउनशिप में स्वच्छता एवं सुरक्षा की समस्यायों के निराकरण की योजना बनाई। यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने महापौर को बताया कि भेल टाउनशिप मे पिछले एक माह से जल संकट एक गंभीर समस्या बनी हुई है। रहवासियो को जीवन जीने के लिए प्रायप्त मात्रा मे भेल नगर प्रशासन पानी आपूर्ति नहीं कर रहा है।
भेल टाउनशिप में प्रतिदिन की जगह एक दिन छोडकर कम दबाब से पानी आपूर्ति कर रहा है। कम दबाब से पानी सप्लाइ करने से कई रहवासियों के घरों में 10-20 लिटर भी पानी दो दिनों मे भी नहीं आ रहा है, जिससे रहवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
रैली, नगर प्रशासन का घेराव एवं प्रदर्शन किया तथा मटके फोड़े गए
यूनियन उपाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने कहा कि पानी को लेकर संघ के नेतृत्व मे फाउंड्री गेट से रैली निकालकर नगर प्रशासन का घेराव एवं प्रदर्शन किया तथा मटके फोड़े गए। तत्पश्चात भेल टाउनशिप के बोरवेल का उपयोग करके प्रयाप्त मात्रा में पानी आपूर्ति की योजना बनाई गई, परंतु इनसे जल संकट की समस्या में आंशिक रूप से ही लाभ मिल सका।
इस वर्ष पूरे भोपाल में पानी की समस्या है : महापौर
बैठक में बीएमएस प्रतिनिधि, भेल प्रबंधन और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। महापौर ने कहा कि इस वर्ष पूरे भोपाल में पानी की समस्या है। जलाशय का जल स्तर दिनोदिन कम हो रहा है, फिर भी पर्याप्त मात्रा में भेल रहवासियों के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी।
Published on:
10 May 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
