11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक ही दिन में निगम के पास पहुंची 4000 टैंकरों की मांग

भोपाल. नर्मदा से जलापूर्ति बाधित होने का असर शुक्रवार को शहर में जलसंकट के तौर पर नजर आया। बिजली आपूर्ति के टॉवर आंधी में उखडऩे के बाद प्रोजेक्ट से जुड़े पंप बंद हो गए।

2 min read
Google source verification
एक ही दिन में निगम के पास पहुंची 4000 टैंकरों की मांग

एक ही दिन में निगम के पास पहुंची 4000 टैंकरों की मांग

भोपाल. नर्मदा से जलापूर्ति बाधित होने का असर शुक्रवार को शहर में जलसंकट के तौर पर नजर आया। बिजली आपूर्ति के टॉवर आंधी में उखडऩे के बाद प्रोजेक्ट से जुड़े पंप बंद हो गए। इससे शुक्रवार सुबह शाम व शनिवार को सुबह जलापूर्ति नहीं होगी। गर्मी में जलापूर्ति बाधित होने से लोग परेशान हुए। होशंगाबा रोड से लेकर अशोका गार्डन, सुभाष नगर तक में लोग पानी की व्यवस्था करते नजर आए। लोगों को किस तरह दिक्कत हुई इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पानी के टैंकरों के लिए निगम के कॉल सेंटर से लेकर जलकार्य इंजीनियरों व वार्ड कार्यालयों में करीब 4000 लोगों ने टैंकरों की मांग की। हालांकि अधिकांश को निराशा ही हाथ लगी। लोगों ने 800 रुपए से 1000 रुपए तक देकर निजी टैंकरों से पानी भरवाया। शनिवार को भी सुबह पानी नहीं आएगा। शनिवार शाम को ही जलापूर्ति बहाल होने का आश्वासन दिया जा रहा है।

यहां रही दिक्कत
- नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र। मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किये जाने वाले क्षेत्र। जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कालोनी, वसुंधरा कॉलोनी पूर्ण क्षेत्र। एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बोगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमेनपुरा क्षेत्र। बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेन्द्र नगर, सेमरा उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र। नवीन नगर, डी ग्राउंड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वार्टर, शहंशाह गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र। गौतम नगर क्षेत्र, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए, बी एवं अभिरूचि परिसर, पदमनाभम नगर, विकास नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविन्द गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर के क्षेत्र। बावडिय़ाकला, मिसरोद, रोहित नगर, इण्डस टाउन, सुरेन्द्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंचुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, मेहष्मी, अरविन्द विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर क्षेत्र। पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी क्षेत्र, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर (4-ए, 4-बी, 4-सी) क्षेत्र। आनन्द नगर, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कालोनी, गदियापुरा, जे.पी.कालोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कालोनी, रतनागिरी, कालीवाड़ी, 50, 60 एवं 100 क्वार्टर, सोनागिरी सेक्टर (ए, बी, सी) प्रकाश नगर, इन्द्रपुरी सेक्टर (ए, बी, सी) सतनामी नगर, राजीव नगर सेक्टर-ए, अर्जुन नगर, भारत नगर (जे.के.रोड) नरेला शंकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र। अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविन्दपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर।
जोन क्र. - 19 कटारा हाउसिंग बोर्ड पूर्ण क्षेत्र, छात्रावास।