11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नर्मदा पाइप लाइन फूटी, इंदौर शहर में गहराया जल संकट

Narmada pipe line burst:आधे से ज्यादा इंदौर शहर की पाइप लाइन फूट जाने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। यह पाइप लाइन खरगोन जिले के मंडलेश्वर में मंगलवार को फूट गई थी। जहां पाइप लाइन फूटी उस इलाके में खेती भी बर्बाद हो गई है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Puja Roy

Feb 28, 2024

5.jpeg

2100 एमएम की पाइप लाइन फटने से नर्मदा के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के पंप बंद हो गए है। प्रशासन द्वारा इन समस्याओं को जल्द ही सुधार लिया गया है, लेकिन टंकियों में पानी भरने में अभी भी कुछ समय लग सकता है। जिस कारण से आज शहर की आधी से अधिक जगह में पानी की समस्या देखने को मिल सकती है।

वेल्डिंग खुलने के कारण पाइप लाइन फूटी
पाइप लाइन फूटना वेल्डिंग खुलने के वजह से माना जा रहा है। जिस कारण से इंदौर में सुबह 11.50 बजे से नर्मदा 1, 2 और 3 पंप बंद हो गए है। विभाग ने तुरंत समस्या का समाधान निकाला और शाम 6:00 बजे पहले और दूसरे चरण के पंप चालू कर दिए, लेकिन टंकियों को भरने के लिए जरूरी प्रेशर रात 12 बजे बाद ही आया।

इन शहरों मे पानी की कमी
दरअसल, देर रात पानी का प्रेशर नहीं आने के बावजूद एक साथ चार-पांच टंकियों को भरा गया है। नतीजा यह हुआ कि दूसरे चरण की केवल 14 टंकियां ही सुबह तक आधी भरी जा सकीं। तीसरे चरण से जुड़े सभी टैंक खाली रह गए। हम आपको बता दें कि शहर में 100 से ज्यादा टैंक हैं। जिसमें नर्मदा का पानी सप्लाई किया जाता है। आज मुख्य रूप से नंदा नगर इलाके में स्कीम न. 54, 74, 114 समेत मूसाखेड़ी, शिव नगर, महावीर नगर, खजराना और प्रगति नगर जैसे प्रमुख इलाके पानी की भारी कमी देखने को मिल सकती है।

अधिकारी बोले- गिलहरी ने काटा पाइप
मंडलेश्वर के पास नर्मदा लाइन फूटने से आसपास के खेतों में पानी भर गया है। जिस वजह से किसानों की पुरी फसल बर्बाद हो गया है, जिस कारण से किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों और तकनीकी टीम को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया। किसान का कहना है कि पाइप लाइन में पहलें से ही लीकेज था। जिसकी हम चार महिने से शिकाय़त कर रहे थे, लेकिन किसी इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि अधिकारी खुद की लापरवाही छुपाने के लिए गिलहरी का सहारा ले रहे हैं। वो कहते हैं कि गिलहरी ने पाइप लाइन काट दी होगी।