31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी के इस क्षेत्र में 1 व 2 मई को जल सप्लाई रहेगी बाधित.. पढ़ें पूरी खबर!

कोलार लाइन में लीकेज

2 min read
Google source verification
water

भोपाल। कोलार परियोजना की मुख्य ग्रेविटी पाइप लाइन में एक मई को लीकेज सुधार कार्य किया जाना है, जिसके कारण एक मई को शाम और दो मई को सुबह जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। एक मई के प्रभावित क्षेत्र- नारियलखेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी कालेज क्षेत्र, काजी कैम्प, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बाल बिहार, पुतलीघर, इब्राहीमगंज, चांदबढ़, आरिफ नगर, कांग्रेस नगर, जनता क्वार्टर, सांई बाबा नगर, 1100 क्वार्टर, ई-6 अरेरा कालोनी, ई-7 अरेरा कालोनी, पीएण्डटी कालोनी, जवाहर चौक, भीम नगर, गुलमोहर, पारस सिटी क्षेत्र। दो मई के प्रभावित क्षेत्र- अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कालोनी हबीबगंज, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, चांदबढ़, पीजीबीटी क्षेत्र, निशातपुरा, काजी कैम्प, पुराना बस स्टैंड, बाल बिहार, स्टेशन बजरिया, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बंटालियन, गीतांजली काम्पलेक्स, संजय काम्पलेक्स, शाहपुरा एबीसी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन, गोरा गांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौंड़, शाहपुरा छावनी क्षेत्र।

1 मई से महीनेभर नहीं चलेंगी कई ट्रेन

भोपाल में रेल ट्रैक के मरम्मत कार्य के लिए रेलवे मई में ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है। इसके चलते एक मई से 31 मई तक कई ट्रेनों को पूरी तरह हो कुछ को आंशिक निरस्त किया गया है। इसके साथ ही कुई ट्रेनों परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इस दौरान गाड़ी संख्या 51671/51672 इटारसी-सतना -इटारसी पैसेंजर, इटारसी- सतना रेलखंड पर स्तिथ सभी स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर चलेगी।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

51673 इटारसी - सतना पैसेंजर
51674 सतना - इटारसी पैसेंजर
51767 कटनी- सतना पैसेंजर
51768 सतना -कटनी पैसेंजर
11701 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 3 मई से 31 मई तक निरस्त रहेगी।
11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 4 मई से 1 जून तक निरस्त रहेगी।

ये है आंशिक निरस्त गाड़ी संख्या

51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर
51827 इटारसी- झांसी पैसेंजर
12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस।

जिले के सभी स्कूलों में एक मई से 14 जून तक अवकाश

राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर भोपाल के आदेश पर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में एक मई से 14 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला शिक्षाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा के अनुसार कलेक्टर के आदेश के बाद सभी सीबीएसइ, सेंट्रल स्कूल सहित निजी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए हैं। स्टाफ के लिए स्कूल अपने कैलेंडर के अनुसार निर्देश जारी कर सकते हैं।