
भोपाल. प्रदेशभर में इन दिनों गुलाबी सर्दी का दौर चल रहा है. तापमान में हल्के उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। इस बीच मौसम में फिर बदलाव होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे तीन दिन बाद बादल छा सकते हैं. इतना ही नहीं, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बारिश होने का भी अनुमान है. इधर अगले हफ्ते से तापमान और तेजी से गिरेगा.
बुधवार को शहर के अधिकतम तापमान में जहां लगभग डेढ़ डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगभग आधा डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। अगले दो तीन दिन तापमान इसी तरह रहने की संभावना है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 7 नवम्बर से हल्के बादल छा सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद फिर तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। अगले तीन चार दिन भी मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम 13.9 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 48 घंटे में हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना- मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि फिलहाल तापमान में मामूली उतार चढ़ाव जारी रहेगा। अगले 48 घंटे में हिमालय क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। बर्फबारी, बारिश जैसी स्थिति उत्तर भारत में बन सकती है। प्रदेश में भी ग्वालियर क्षेत्र में बारिश जैसी स्थिति बन सकती है वहीं भोपाल में 7-8 नवम्बर के आसपास हल्के बादल छा सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 8 नवम्बर के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है।
Published on:
03 Nov 2022 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
