21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलभराव बना मुसीबत, रहवासियों ने सडक़ पर कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन

ओमनगर में फिर भरा पानी, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

2 min read
Google source verification
जलभराव बना मुसीबत, रहवासियों ने सडक़ पर कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन

जलभराव बना मुसीबत, रहवासियों ने सडक़ पर कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन

कोलार. जलभराव और सीवेज की समस्या से कोलार क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियों के रहवासी अभी तक राहत नहीं पा सके हैं। गुरुवार को हुई बारिश ने ओमनगर, गणेशनगर के रहवासियों की हालत खराब कर दी। जलभराव के दो दिन बाद भी जब किसी ने नहीं सुनी तो रहवासियों ने पानी में ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस व नगर निगम अधिकारी अमला लेकर मौके पर पहुंच और जेसीबी से खुदाई कर पानी निकाला। नगर निगम अधिकारियों ने आगामी 15 दिनों में रहवासियों से इस समस्या का स्थाई हल करने का आश्वासन भी दिया है।

उल्लेखनीय है कि कोलार क्षेत्र में ओमनगर-गणेश नगर में संकरी पुलिया को लेकर वहां के रहवासी पूर्व में बहुत परेशान हुए थे। सीवेज लाइन के लिए खुदाई की गई तो रहवासियों का आवागमन मुश्किल हो गया। इसके अलावा पूर्व में जलभराव को लेकर आक्रोशित रहवासियों ने जूतों की माला टांगकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। गुरुवार को मावठे की बारिश तो महज 15 मिनट के लिए ही हुई, लेकिन ओम नगर में पानी इतना भर गया कि लोग घरों में कैद होकर रह गए।

रहवासियों का कहना है कि उन्होंने वार्ड 83 के पार्षद पति श्याम सिंह मीना और विधायक रामेश्वर शर्मा से शिकायत की। उनका कहना है कि दोनों जनप्रतिनिधियों में चल रहे विरोध के चलते लोग परेशान हो रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सुनवाई नहीं होते देख शनिवार की सुबह रहवासी भरे हुए पानी के बीच बैठकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस और नगर निगम कर्मचारी वहां पहुंचे और जेसीबी से खुदाई कर पानी निकलवाया। रहवासियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि आगामी 15 दिनों में इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।

- जलभराव के कारण निकलना मुश्किल हो गया था। नगर निगम, पार्षद और विधायक ने नहीं सुनी तो रहवासी पानी के बीच ही बैठ गए। इसके बाद नगर निगम टीम ने जेसीबी से खुदाई कर पानी निकलवा दिया है।
- डीबी खंडाले, रहवासी

जरा सी बारिश में हुए जलभराव के कारण बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी कीचड़ से गुजर रहे थे। प्रदर्शन के बाद पानी निकाल दिया गया है और 15 दिनों में स्थाई समाधान की बात कही है।
- योगेश घोडक़े, रहवासी

मैं लोक अदालत में हूं। ओमनगर में जलभराव की शिकायत मिली थी, संबंधित अमले को मौके पर समस्या निराकरण के लिए भेजा गया है।
- शैलेश चौहान, जोनल अफसर, जोन -18