19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके मोबाइल पर खर्च हो रहा है ज्यादा डेटा तो आजमाएं ये टिप्स, नहीं खर्च होगा डेटा

आपके मोबाइल पर खर्च हो रहा है ज्यादा डेटा तो आजमाएं ये टिप्स, नहीं खर्च होगा डेटा

3 min read
Google source verification
mobile data

mobile data

भोपाल। स्मार्टफोन पर डाउनलोडिंग, ब्राउजिंग और अपलोडिंग जैसा कामों में काफी डाटा खर्च हो जाता है। ऐसे में कभी-कभी यूजर को डाटा जल्दी खत्म हो जाने की समस्या से भी जूझना पड़ता है। फोन में कई ऐसी एप्स मौजूद होती हैं जो ज्यादा डाटा खर्च करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई एप्स ऐसी भी हैं जिनके लाइट वर्जन भी मौजूद हैं। इनसे फोन का डाटा कम खपत होता है। आज आपको गैजेट एक्सपर्ट ललित शर्मा बताएंगे कि कैसे आप कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन के डेटा को बचा सकते हैं।

क्रोम पेज कम्प्रेस करें

इसके लिए क्रोम सेटिंग्स में जाएं और डाटा सेवर को ऑन कर दें। ऐसा करने से इमेज, वीडियो आदि कंप्रेस होने के बाद ब्राउजर में लोड होंगे, जिससे डाटा का इस्तेमाल कम होगा।

डाटा को हमेशा ऑन न रखें

बैकग्राउंड में कई ऐसी एप्स होती हैं जो लगातार डाटा इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में मोबाइल डाटा की जब जरुरत हो तभी ऑन करें।

रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा

स्मार्टफोन में कई एप्लिकेशन होते हैं जो बैकग्राउंड में भी रन करते हैं। यह एप्लिकेशन भारी मात्रा में डाटा का उपयोग करते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले इन बैकग्राउंड डाटा को रिस्ट्रिक्ट करने की आवश्यकता है। इसके बाद जब आप एप्लिकेशन ओपेन करेंगे तभी डाटा का उपयोग होगा इसके अलावा वह एप बंद होगा। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं वहां आपको उपर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है। जहां आपको सबसे उपर रिस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा का ऑप्शन मिलेगा। उस पर जाकर ओके बटन क्लिक करें।

कम रेजल्यूशन के वीडियो

एंडरॉयड स्मार्टफोन है तो उसमें कई एप्स और फीचर्स का उपयोग करते हैं जिसमें ऑनलाइन वीडियो का उपयोग काफी किया जाता है। इन वीडियो को देखते समय हम यह इसके रेजल्यूशन के बारे में नहीं सोचते कि वीडियो का रेजल्यूशन हाई है या लो। जिसकी वजह से आपको मोबाइल डाटा जल्दी खत्म हो जाता है। एचडी रेजल्यूशन के वीडियो में बहुत ज्यादा डाटा खपत होता है। इसके लिए जरूरी है कि वीडियो देखते समय उसके रेजल्यूशन पर नजर रखें।

मैनुअल एप्स अपडेट

एंडरॉयड स्मार्टफोन में कई बार बाईडिफॉल्ट एप ऑटो अपडेट पर होते हैं। यह आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खर्च करते हैं। ऐसे में आप ऑटो अपडेट को बंद कर उसे मैनुअल अपडेट पर रखें। ताकि आपको जो एप उपयोग करने है सिर्फ उन्हें ही अपडेट करें। ऑटो अपडेट का फीचर आपको गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में मिलेगा।

वेब ब्राउजिंग में डाटा सेवर को करें एक्टिव

आप इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए जिस ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं उसमें डाटा सेवर के आॅप्शन को एक्टिव कर लें। यह ऑप्शन हर ब्राउजर में उपलब्ध होता है। इसके माध्यम से आप अपने फोन में काफी डाटा को सेव कर सकते हैं। यह आॅप्शन आपको ब्राउजर की सेटिंग में उपलब्ध होगा।

लाइट संस्करण

आज कल कई ऐसे एप्लिकेशन हैं जिन्होंने अपने एप का लाइट वर्जन पेश किए हैं। जिनका उपयोग कर आप अपना डाटा बचा सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने फेसबुक लाइट और फेसबुक मैसेंजर लाइट को पेश किया है जो कि कम डाटा में उपयोग होते हैं और आपका ढेर सारा डाटा बचा सकते हैं। ऐसे ही और भी कई एप्लिकेशन का लाइट वर्जन उपयोग कर डाटा सेव कर सकते हैं।

ऑफलाइन गेम

इंटरनेट डाटा बचाने के लिए बेहतर होगा कि आप ऑफलाइन गेम या एप का उपयोग करें। इससे ज्यादा इंटरनेट डाटा खर्च नहीं होगा।

मोबाइल में रखें गानें

अगर आपको गानें सुनने का शौक है तो आप अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन गानें सुनने में ज्यादा डाटा खर्च होता
है।