29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस माह बहुत ज्यादा गर्मी के आसार नहीं, बादलों के कारण फिर तीन डिग्री से अधिक गिरा तापमान, 35 डिग्री पर पहुंचा

आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज, इस माह के आखिरी विक्षोभ के कारण तापमान में रहेगी उतार चढ़ाव की स्थिति, पिछले साल 21 अप्रेल को भी 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था अधिकतम तापमान

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Apr 22, 2023

weather.jpg

rain and lightning scare in Jabalpur

भोपाल. अप्रेल का अंतिम सप्ताह शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार अप्रेल जैसी गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। इसका कारण यह है कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ और उसके कारण बन रहे सिस्टमों से नमी आ रही है और बादल, बूंदाबांदी की स्थिति बन रही है। शनिवार को शहर में फिर बादलों की स्थिति रही और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई।

35 डिग्री पर पहुंचा तापमान
राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.3 और न्यूनतम 22.4 डिग्री दर्ज किया गया था, इस तरह अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की गिरावट आई है। पिछले साल भी 21 अप्रेल को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जब भी बादल, हवा, बौछारों की स्थिति बनती है, तो तापमान में गिरावट आ जाती है।

इस माह ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि इस माह मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है। अभी नमी बड़ी मात्रा में है, साथ ही 24 से एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा, ऐसे में फिर बादलों की स्थिति बन सकती है। ऐसे में इस माह के आखिरी तक तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।

यह सिस्टम कर रहे प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार इस समय उत्तर पश्चिमी मप्र में ऊपरी हवा का चक्रवात है, जो राजस्थान से जुड़ा हुआ है। इसी प्रकार एक ट्रफ लाइन सतना होते हुए कर्नाटक तक जा रही है। इसके कारण बड़ी मात्रा में नमी आ रही है, जिससे बादल बन रहे हैं और बूंदाबांदी हो रही है। हवा का रूख भी दक्षिण पश्चिमी है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 24 को आने की संभावना है।