
Weather : फलोदी में सूरज ने उगली आग तो सड़क पर कर्फ्यू
भोपाल. प्रदेश में इन दिनों गर्मी, बादल, बारिश का दौर चल रहा है। कहीं गर्मी पसीने छुड़ा रही है तो कहीं बादल, बारिश के कारण राहत दे रही है। मंगलवार को खजुराहो देश के गर्म शहरों में चौथे नंबर पर रहा, यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया, इसी प्रकार टीकमगढ़ में भी 45 डिग्री तापमान रहा। यहां लू की स्थिति रही। दूसरी ओर रीवा, सतना, सिवनी में बारिश दर्ज की गई। बुधवार से बादल, बारिश की स्थिति फिर बढ़ने की संभावना है। 30 मई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रह सकता है।
मानसूनी सीजन 1 जून से शुरू हो जाएगा। इसके पहले प्रदेश भर में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं। हालांकि प्रदेश में मानसून की दस्तक 20 जून के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है। आमतौर पर मई के आखिरी सप्ताह में काफी तेज गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार बादल, बारिश के चलते तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले एक सप्ताह भी अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है।
यहां बारिश, गरज चमक की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान रीवा, चंबल संभाग के जिलों में बारिश की स्थिति बन सकती है। इसी प्रकार विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, अनूपपुर, डिंडोरी, पन्ना, दमोह आदि स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
एक सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी एसएन साहू ने बताया कि इस समय बिहार से छग तक और मराठवाड़ा से कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी है, इसके कारण नमी आ रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है। ऐसे में 30 मई तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल, बौछारें, बारिश की स्थिति बन सकती है। इसका असर बुधवार से दिखाई देगा। इसके कारण आगामी दिनों में तापमान में भी कुछ कमी आ सकती है।
तापमान कहां कितना
खजुराहो 45.6
टीकमगढ़ 45.0
ग्वालियर 44.8
शिवपुरी 44.2
नौगांव 44.1
उमरिया 43.4
सीधी 43.4
सतना 43.1
भोपाल 42
जबलपुर 42.0
इंदौर 38.6
Updated on:
23 May 2023 09:24 pm
Published on:
23 May 2023 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
