28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सिंगरौली, सतना, शहडोल जिलों में अतिभारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं 11 से 15 अगस्त तक एमपी का मौसम साफ रह सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
मौसम

मौसम: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से ही हल्की-तेज बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही इंदौर, जबलपुर, सीधी, दमोह, बालाघाट, धार, खंडवा, रीवा, बैतूल, गुना, खजुराहो, मंडला, रतलाम, सागर, सतना, सिवनी और उमरिया में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में दो दिन मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। वहीं कई जिलों के लिए अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कहां-कहां होगी बारिश


IMD के अनुसार सिंगरौली, सतना, शहडोल जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकला, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला. बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, मैहर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन एमपी के शिवपुरी, सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। वहीं एक चक्रवतीय परिसंचरण राजस्थान से होते हुए एमपी से गुजर रहा है। जिसके चलते एमपी में दो दिन तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं 11 से 15 अगस्त तक पूर्वी एमपी में मौसम साफ रह सकता है।

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण डैम भी 80 परसेंट के लगभग फुल हो चुके हैं। डैमों में पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए कई बांधों के गेट खोल दिए गए थे। कोलार, बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा समेत कई डैम के गेट खुल चुके हैं। मध्यप्रदेश में तेज बारिश के दौर में ब्रेक लगने से लगभग जगहों के गेट बंद कर दिए गए हैं।

Story Loader