1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Alert: MP में इस सप्ता​ह फिर गरज चमक के साथ होगी बारिश!

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में एक साथ आ रही हैं दो ट्रफ लाइन, इसी कारण सितंबर में हो रही है बारिश।

2 min read
Google source verification
monsoon alert

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम साफ रहा। भले ही इस दौरान बीच-बीच में बादल भी छाए लेकिन कुछ जगहों पर धूप भी खिली रही, वहीं मौसम में आए इस बदलाव के चलते भोपाल समेत कई जिलों में उमस के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन और ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है। इधर, बीते 24 घंटों में भोपाल में 30 मिलीमीटर जबकि इंदौर में 45.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर संभागों में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

- मौसम के जानकारों का मानना है कि सेटेलाइट चित्रों को देखकर यह लगता है कि प्रदेश में एक साथ दो ट्रफ लाइन आ रही हैं। एक बारिश के लिए जरूरी मानी जाने वाली ट्रफ लाइन मप्र की ओर है। वहीं, झारखंड से भी एक और ट्रफ लाइन मप्र की ओर बनी हुई है। इस कारण भोपाल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

भोपाल के 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:
- 14 सितंबर यानि गुरुवार : सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं एक या दो बार बारिश या गरज के साथ कुछ जगहों पर छींटे भी पड़ सकते हैं।


- 15 सितंबर यानि शुक्रवार : बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

- 16 सितंबर यानि शनिवार : आसमान पर बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अंदेशा है।

- 17 सितंबर यानि रविवार : आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बिजली भी चमकेगी।

- 18 सितंबर यानि सोमवार : आसमान पर बादल छाए रहने के साथ ही वर्षा के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

- 19 सितंबर यानि मंगलवार : वर्षा या तूफान की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।

पिछले साल भी हो चुका है ऐसा :
- वर्ष 2016 के सितंबर में 12.2 सेमी बारिश हुई थी। इस साल सितंबर में अब तक 7.3 सेमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं यदि जून से 12 सितंबर तक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 60.6 सेमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 38.95 सेमी कम है।

- वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद,भोपाल संभागों के अतिरिक्त छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट,मंडला, नरसिंहपुर, अनूपपुर आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में हुई बारिश से तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री तक पहुंचा।

मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान :-
(1) उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल के कई हिस्सों में कई जगहों व सिंगरोली, सागर, दामोह,गुना और अशोकनगर जिले के कुछ हिस्सों पर तेज या रिमझिम वर्षा होने का अनुमान है।
(2) इसके अलावा राज्य के जिलों के बाकी हिस्सों पर भी कुछ जगहों पर वर्षा का अनुमान है।

चेतावानी:
- इस दौरान होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन जिले सहित भारी छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में भारी बारिश का अनुमान है।