
चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाकी जगहों पर कम हो रही गतिविधियां
भोपाल. कम दबाव के क्षेत्र से ऊपरी हवा के चक्रवात में बदल चुका सिस्टम उत्तर- पश्चिमी मप्र तक पहुंच चुका है। इसके असर से प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चार जिलों, धार, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश की गतिविधियां कम होती जा रही हैं। वहीं वर्तमान में प्रदेश के ऊपर बना सिस्टम यह सिस्टम और कमजोर होकर दिल्ली-हरियाणा की ओर की ओर निकल जाएगा, जिसके बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियां और कम हो जाएंगी।
इसी बीच तमिलनाडु में नया चक्रवात बन गया है जिससे होकर राजस्थान तक एक द्रोणिका जा रही है। इसके असर से कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन यह सिस्टम भी कमजोर है जिसका असर रविवार सुबह तक कम हो जाएगा।
सतना और इंदौर में दो-दो इंच बारिश
शुक्रवार से शनिवार सुबह तक 24 घंटों में सतना और इंदौर में दो-दो इंच, खंडवा, शाजापुर और टीकमगढ़ में पौने दो इंच, खजुराहो और सागर में लगभग डेढ़ इंच तो उज्जैन, उमरिया, दतिया और भोपाल शहर में एक-एक इंच बारिश दर्ज हुई। गुना, ग्वालियर, नौगांव, रतलाम में लगभग आधा- आधा इंच बारिश हुई।
दिन में सिर्फ ग्वालियर- बैतूल में तेज बारिश, बाकी जगह मामूली बौछारें
शनिवार दिन में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रही और ग्वालियर में एक इंच तो बैतूल में आधा इंच बारिश दर्ज हुई। रतलाम, रीवा में आधा इंच से कम तो आधा दर्जन शहरों में एक से चार मिमी बारिश दर्ज हुई।
Published on:
22 Aug 2021 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
