6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी बाकी है मानसून, पड़ सकती हैं बौछारें

तेज धूप के असर से पारा 31 के पार, गुजरात तट के पास अरब सागर में बने अवसाद के असर से बारिश की संभावना

2 min read
Google source verification
Weather Report for Bhopal Madhya Pradesh

अभी बाकी है मानसून, पड़ सकती हैं बौछारें

भोपाल. शहर में धूप और रुक-रुककर बौछारों का सिलसिला चल रहा है। शनिवार दिन में कुछ बौछारों के बीच दिनभर आसमान खुला रहा था, लेकिन देर रात तेज बरसात हुई थी। इसके बाद रविवार सुबह आसमान खुला रहा। दिनभर धूप से तापमान बढ़कर 31 डिग्री के पार चला गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात के तट के पास बने अवसाद के असर से शहर में भी कुछ नमी भरी हवा आ सकती है जिससे अगले 24 से 48 घंटों में कुछ बौछारें पड़ सकती है।

दिन भर धूप खिले रहने के बीच गर्मी महसूस की गई, इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान शनिवार के मुकाबले 1.3 डिग्री बढ़कर 31.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा। इससे पहले शनिवार देर रात हुई बरसात के चलते न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई और यह 22.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा।

दिखेगा अवसाद का असर
गुजरात तट के पास बना अवसाद आगे बढ़ रहा है, इसके असर से प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बरसात होगी वहीं इसका असर शहर तक आ सकता है जिसके असर से अगले दो-तीन दिनों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

15 जिलों में सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा बारिश
अच्छी बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोटे से अधिक बरसात हो चुकी है। इसके बावजूद दो जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से बेहद कम है। सीधी में सामान्य से 23 तो शहडोल में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि मानसून अभी विदा नहीं हुआ है। इससे उम्मीद है कि एक से 10 फीसदी कमी वाले जिलों में भरपाई हो जाएगी। बेहद ज्यादा अंतर वाले जिलों में वर्षा का सामान्य स्तर पर पहुंचना मुश्किल होगा।

प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, आगर, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, खंडवा और गुना उन 17 जिलों में शामिल हैं, जिनमें सामान्य से 60 फीसदी से अधिक बरसात हुई। एक दर्जन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।