13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather report- 9 फरवरी तक ओले और बारिश के आसार, जानिए आपके शहर का हाल

Weather Updates- फरवरी में मौसम विभाग ने दिए बदलाव के संकेत, जानिए कहां-कहां बारिश और ओलावृष्टि की है आशंका...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 04, 2020

weather1.jpg

India Weather Forecast Bulletin

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम बदल रहा है। कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। 9 फरवरी 2020 तक कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। ऐसी स्थिति में फरवरी के पूरे माह ( february month ) ठंड सहना पड़ेगी।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। कई इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान कड़ाके की ठंड भी पड़ी। वहीं 9 फरवरी तक रोज हल्की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी ( Hail Storm Rainfall alert ) अब भी जारी है।


city weather

यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में, होशंगाबाद और शहडोल के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा रायसेन, खंडवा, सागर, दमोह, सिंगरौली, विदिशा, सीहोर और खरगौन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) की यह चेतावनी बुधवार तक के लिए है।


यहां ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग ( imd ) ने चेतावनी जारी कर कहा है कि होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के साथ ही सागर और दमोह में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं कुछ पल के लिए ओलावृष्टि भी हो सकती है। यही रहा तो पूरे फरवरी माह में ठंड ( cold weather ) पड़ती रहेगी।

पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, होशंगाबाद और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा।


ग्वालियर में सबसे कम तापमान
उत्तर भारत से लगे ग्वालियर में न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम रहा। यहां न्यूनतम 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान होशंगाबाद संभाग के जिलों में विशेष रूप से बढ़े हुए रहे। शहडोल, सागर, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में काफी बढ़ा हुआ रहा। जबकि भोपाल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा।

कहां कितनी बारिश हुई
जैसा कि मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की भी चेतावनी जारी की थी। सोमवार को प्रदेश के अमरवाड़ा में 4 सेमी, चिचोली में 3, सिवनी में 2 और छिंदवाड़ा में 1 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश का यह दौर 9 फरवरी तक रहने की संभावना है।