12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 15 नवंबर से बढ़ेगा सर्दी का जोर, ये इलाका होगा सबसे ठंडा!

Weather Update: मध्यप्रदेश में 15 नवंबर से ठंड बढ़ सकती है। प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका पचमढ़ी रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में पड़ने का अनुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update

Weather Update: दीपावली के बाद से मध्यप्रदेश में ठंड ने पैर-पसरने शुरु कर दिए हैं। रात होते कई शहरों का पारा नीचे लुढ़क रहा है। अभी तक पचमढ़ी सबसे ठंडा है। यहां पर रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है। 15 नवंबर से प्रदेश ठंड का असर और बढ़ने जा रहा है। हालांकि, कड़ाके की ठंड दिसंबर में ही पड़ने का अनुमान है।


इन शहरों का पारा 20 से नीचे


सोमवार-मंगलवार को कई शहरों में ठंड का असर देखने को मिला। पचमढ़ी में पारा सबसे ज्यादा 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां दो दिन से रात का पारा 11 डिग्री के नीचे है। मंडला में 12.8 डिग्री, शाजापुर में 13.9 डिग्री, शहडोल में 14.2 डिग्री, मलाजखंड में 14.3 डिग्री, सीहोर में 14.4 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, उमरिया में 14.5 डिग्री, बैतूल में 14.5 डिग्री, नौगांव में 15 डिग्री, सीधी में 15.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 15.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 15.5 डिग्री और रीवा में तापमान 15.6 डिग्री रहा है। पिछले कई सालों के ट्रेंड के अनुसार पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहता है।

इधर, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी प्रशांत महासागर में अलनीनो और ला नीना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। वहीं हिंद महासागर डाइपोल भी सामान्य है। जिसके चलते नवंबर महीने में पारा से ऐसे ही बना रहेगा। संभावना है कि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कोल्ड वेव शुरु हो सकती है। वहीं, दिसंबर में पारा नीचे जा सकता है।

नवंबर महीने में दिन में गर्मी रात में ठंड

नवंबर महीने में बीते कुछ सालों से देखा गया है कि दिन में गर्मी रहती है और शाम होते ही ठंड शुरु हो जाती है। हालांकि, ठंड पड़ने के आसार 15 नवंबर के बाद से है।