
Weather Update : मध्यप्रदेश में 2 वेदर सिस्टम सक्रिय होने से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने से तेज बारिश का दौर फिर शुरु होगा। बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के बनने से 23-24 सितंबर के बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में भी मौसम विभाग ने 4 जिलों अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए शुक्रवार को जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक सीहोर, देवास, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इन जिलो में 64.5 मिमी. से 150 मिमी. बारिश होने की संभावना जताई गई है।
येलो अलर्ट- विदिशा, भोपाल, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, मंदसौर, शाजापुर, आगर, भिंड, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, सागर जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है और इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में गरज चमक और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
खुल सकते हैं भदभदा के गेट
भोपाल का बड़ा तालाब अब आधा फीट ही खाली है। शुक्रवार को कैचमेंट एरिया में कोलांस नदी 8 फीट ऊपर तक बही। इससे बड़ा तालाब में पानी तेजी से बढ़ रहा है। शाम 7 बजे तक लेवल 1666.30 फीट तक पहुंच गया, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। ऐसे में यह 0.50 फीट ही खाली है। यदि पानी की रफ्तार अधिक रही और तेज बारिश हो गई तो भदभदा डैम के गेट जल्द खुल सकते हैं।
Published on:
22 Sept 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
