15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल

अभिनंदन के स्वागत में राजधानी में बजे ढोल ताशे- लगाए भारत माता की जय के नारे…

भोपाल में उनके स्वागत में शौर्य और स्वागत गीत गाए गए...

Google source verification

भोपाल। पाकिस्तान से भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के इंतज़ार के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों का भी जोश पूरे उफान पर दिखा। इस अवसर पर भोपाल में उनके स्वागत में शौर्य और स्वागत गीत गाए गए और लोग जमकर नाचे। वहीं लोगों ने उनकी वापसी से खुश लोगों ने राजधानी में ढोल ताशों के साथ भारत माता की जय के नारे भी ला गए।


वहीं भोपाल में मंत्रालय पार्क में अभिनंदन के अभिनंदन में राजस्थानी लोक गायकों की मंडली बुलायी गयी। इन लोक कलाकारों ने अभिनंदन के लिए स्वागत गीत गाए। इस दौरान ऐसा समां बंधा कि वहां मौजूद मंत्रालय के कर्मचारी भी खुद को रोक नहीं सके और राजस्थानी गीतों पर वो जमकर थिरके।

दरअसल दुश्मनों से लोहा लेते हुए पाकिस्तान के कब्जे में पहुंचे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज भारत वापस लौट रहे हैं। उनके भव्य स्वागत के लिए सुबह से ही अटारी बॉर्डर पर लोग मौजूद हैं। इस दौरान हाथ में तिरंगा लिए और नारे लगाते हुए लोग अभिनंदन का इंतजार कर रहे हैं।