2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी का मौसम बिगाड़ेगा नया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 7 संभागों में बारिश का अलर्ट

Western Disturbance Effect : प्रदेश के कई इलाकों में मावठ गिरने की संभावना है। ऐसे में 1 से 4 फरवरी के बीच सूब के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Western Disturbance Effect

Western Disturbance Effect : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, ये बदलाव आगामी 1 फरवरी से देखने को मिल सकता है। दरअसल, प्रदेश के कई इलाकों में मावठ गिरने की संभावना है। ऐसे में 1 से 4 फरवरी के बीच सूब के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की ठंड रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण ऐसी स्थिति बनेगी।

यह भी पढ़ें- पुलिस जवान ने इस अंदाज में गया शिव भजन, सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी, जरूर देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

अभी कैसा गुजरा मौसम

मध्य प्रदेश में आज सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए तापमान 8 डिग्री जैसा महसूस हो सकता हैं। मध्य प्रदेश में सुबह तक कही भी बारिश दर्ज नहीं हुई है। साथ ही, और हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे रही। फिलहाल, हवा की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्जा की जा रही है। साथ ही, आर्द्रता लगभग 19 फीसद है।

यह भी पढ़ें- सच्चे प्रेम की अनूठी मिसाल, पति की मृत्यु के चंद मिनटों में पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कहा

कैसा रहेगा आज प्रदेश का हाल?

वहीं, पूर्ण प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेशभर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सिलयस रहने की संभावना है। वहीं, शाम तक बारिश की संभावना शुन्य है। इसके साथ साथ हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने की संभावना है।