7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस जवान ने गाया शिव भजन, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

Heart Touching Video : कांस्टेबल पद पर कार्यरत दीपेंद्र वशिष्ठ का शिव भजन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी मधुर आवाज और भक्ति भावना लोगों के दिल को छू रही है। आप भी सुनिये और बताइये कि आखिर पुलिस जवान का गायन आपको कैसा लगा?

less than 1 minute read
Google source verification
Heart Touching Video

Heart Touching Video :मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में कांस्टेबल पद पर कार्यरत दीपेंद्र वशिष्ठ का शिव भजन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी मधुर आवाज और भक्ति भावना लोगों के दिल को छू रही है। आपको बता दें कि दीपेंद्र वशिष्ठ अशोकनगर जिला एसपी कार्यालय में पदस्थ हैं।

हाल ही में वो ड्यूटी के सिलसिले में एमपी के खूबसूरत शहर चंदेरी गए थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद उन्होंने वहां वो एक किले घूमने गए, जहां ऐसा स्थान था, जिसमें आवाज गूंज रही थी। उस जगह वो खुद को रोक नहीं पाए शिव आराधना में मशिव भजन गायन करने लगे, जिसे उनके साथ मौजूद अन्य शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

सोशल मीडिया पर छाया ये भजन

मीडिया से बातचीत करते हुए कांस्टेबल दीपेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि, पिछले दिनों उन्हें चंदेरी में ड्यूटी के लिए पहुंचाया गया था। ड्यूटी पूरी होने के बाद वहां से लौटते समय उनका मन चंदेरी घूमने का हुआ। इसी दौरान उन्होंने भजन गयन किया है। इसी बीच उनके एक साथी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल होने लगा है। बता दें कि दीपेंद्र मूल रूप से एमपी के ही गुना जिले के रहने वाले हैं।