22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र शास्त्री बोले मैं 4-5 साल जिंदा रहा तो सब हरि-हरि बोलेंगे

- जबलपुर में धीरेन्द्र शास्त्री बोले अब मस्तक पर तिलक और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा

2 min read
Google source verification
bagheshwar_dhaam_dhirendra_shastri.png

जबलपुर। हिंदू राष्ट्र को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लगातार बेबाक बयानबाजी करते रहते हैं। वहीं अब उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है।

दरअसल जबलपुर में चल रही कथा के मंच से उन्होंने कहा कि यदि वो चार-पांच साल जिंदा रहे तो वो दूसरे धर्म वालों से भी हरि-हरि बुलवाकर रहेंगे। पंडित शास्त्री का यहां कहना था कि हम चाहते है कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है, उसे बंद किया जाए।

यहां उन्होंने कहा कि अब मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा। सोमवार को अपने दिव्य दरबार में वे बोले कि उन्हें किसी धर्म से विरोध नहीं है। क्योंकि वे नफरत के नहीं बल्कि प्रेम के आदि हैं और हमें गर्व है कि हम हिंदुत्ववादी है।

उन्होंने कहा कि हनुमान जी इसलिए आए ही हैं, अब बागेश्वर बालाजी के मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा। हम इसे करवा कर रहेंगे। अतरू तुम मेरा साथ दो हम हिन्दू राष्ट्र देंगे।

ज्ञात हो कि अभी कुछ समय पहले ही राजस्थान में आयोजित एक धर्मसभा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआइआर भी दर्ज हुई है।

राजस्थान में उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा था कि हिंदुओं को आगे आने की जरुरत है। हिंदू अब जाग रहा है, वहीं इसके बाद सोमवार को उन्होंने जबलपुर में भी अपना ये बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी। ज्ञात हो कि कटनी में एक मुस्लिम परिवार भी उनकी रामकथा कराने जा रहा है।

ये दिया चैलेंज
पंडित शास्त्री ने यहां लोगों को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि आप बुजदिल नहीं हंै तो कोई बहू-बेटियों से लव जिहाद नहीं करेगा। ना ही कोई भगवान राम की यात्रा पर पत्थर फेंकेगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वे अंग्रेजों की ठठरी बांधने अमेरिका जाएंगे और 15 अगस्त को अमेरिका में तिरंगा झंडा भी फहराएंगे।