24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समान नागरिक संहिता पर क्या बोल रहे सीहोरवाले पंडित प्रदीप मिश्रा

यूनिफार्म सिविल कोड यानि यूसीसी का समर्थन कर रहे पंडित मिश्रा , बोले- सभी धर्मों के लिए बने एक ही कानून

less than 1 minute read
Google source verification
pandit_pradeep_mishra_on_ucc.png

यूसीसी का समर्थन कर रहे पंडित मिश्रा

सीहोर. एमपी के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शनिवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव शुरू हुआ। सुबह 9 बजे से यहां गुरु दीक्षा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जोकि 12 बजे तक चला। इसके उपरांत दूसरे पंडाल में दोपहर एक बजे से प्रवचन प्रारंभ होंगे। यह उत्सव 3 दिन तक चलेगा जिसमें शामिल होने के लिए देशभर से लाखों लोग यहां आए हैं। आयोजकों ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आ रहे लाखों श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं की हैं। इधर पंडित प्रदीप मिश्रा ने यूनिफार्म सिविल कोड यानि यूसीसी के समर्थन में बयान दिया है।

शनिवार को कुबेरेश्वर धाम में सुबह से भक्तों का जमावड़ा लग चुका था। लाखों लोगों के बीच गुरूपूर्णिमा उत्सव शुरू हुआ जिसके पहले दिन गुरु दीक्षा कार्यक्रम हुआ। अब यहां प्रवचन शुरू हो रहे हैं। रविवार को भी सुबह 9 बजे गुरु दीक्षा दी जाएगी। सोमवार को तीसरे एवं अंतिम दिन सुबह 7 से 9 बजे तक प्रवचन के बाद गुरु पूजा का कार्यक्रम शुरू होगा, जोकि दिनभर चलेगा।

गुरूपूर्णिमा उत्सव की पूर्वसंध्या पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने यूनिफार्म सिविल कोड यूसीसी यानि समान नागरिक संहिता के समर्थन में अहम बयान दिया। उन्होंने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा कि देश में सब नागरिकों के लिए एक ही कानून होना चाहिए। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इससे धर्म के नाम पर विवाद खत्म होंगे, सभी धर्मों के अनुयायी एक ही कानून का पालन करेंगे तो देश में फिर सुख समृद्धि आएगी।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भोपाल में देश में समान नागरिक संहिता की बात की थी। इसको लेकर अब केंद्र की बीजेपी सरकार संसद के मॉनसून सत्र में कानून लाने की तैयारी कर रही है।