18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप के काटने से पैरालिसिस अटैक, जब पता न चले सांप ने काटा है, तो क्या करें?

MP News: जून से सितंबर तक तेजी से बढ़े स्नैक बाइट के मामले, लेकिन ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें पैरालिसिस का इलाज करवाने आए मरीज के शरीर पर मिले सांप के डंसने के निशान, जब पता न चले सांप ने डंसा है तो क्या करें, पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification
snake-bite-1

फोटो एआई जनरेटेड

MP news: राजधानी सहित मध्य प्रदेश में जून से सितंबर तक सर्पदंश के मामले तेजी से बढ़े हैं। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें रात के समय सांप डस लेता है और पता ही नहीं चल पाता। सुबह तक पीड़ित की स्थिति पैरालाइसिस अटैक आने पर होने वाली स्थिति जैसी हो जाती है। विशेषज्ञों ने बताया कि कोबरा और करैत सांप के डसने से ऐसी स्थिति पैदा होती है। पैरालाइसिस समझ कर इलाज करने से मरीजों की मौत हो जाती है। लेकिन डॉक्टर्स के सूझबूझ से इलाज करने पर मरीज की जान बच जाती है।

108 एम्बुलेस की रिपोर्ट

सर्पदंश से मप्र में हर साल ढाई हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। 108 एम्बुलेस की रिपोर्ट के अनुसार जून में भोपाल में 68 लोगों को सांप डंसा है और आठ लोगोें की मौत हुई। जुलाई और अगस्त में भी 14 से 16 लोगों की मौत हुई है।

सांप के काटने के बाद पैरालिसिस, डॉक्टर्स ने किया सतर्क

सांप के डंसने के कई मामले आते हैं, जिन्हें पता ही नहीं चला कि उन्हें कब सांप ने डंसा। जैसे उन्हें पैरालिसिस हो गया हो। पैरालाइसिस के मामले आने पर यह सोच कर भी उपचार करना चाहिए कि सांप काटने से भी मरीज की ऐसी स्थिति हुई है।

-डॉ. टीएन दुबे, वरिष्ठ न्यूलोलॉजिस्ट