
बुआ रमा तनखा को केक खिलाते राज्यसभा सांसद विवेक तनखा साथ में बैठे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला।
कभी- कभी सियासत का अलहदा अंदाज मौजूदा वक्त में सुकून पहुंचाता है। जैसे 26 जनवरी को एक तस्वीर रीवा से निकलकर सामने आई। जब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा की बुआ से मिलने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंच गए। इतना ही नहीं बल्कि बुआ रमा तनखा के 89वें जन्मदिन के अवसर पर केक कटवाया और उनके लंबी आयु की कामना की। इस दौरान की रोचक तस्वीर भी सामने आई जिसमें बीच में रमा तनखा बैठी हुई हैं। तो उनके दोनों ओर एक तरफ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला तो दूसरी ओर राज्यसभा सांसद विवेक तनखा बैठे हुए हैं।
राजेंद्र शुक्ला की शिक्षिका रहीं हैं रमा
गुरू- शिष्य परंपरा बेहद पुरानी रही है। जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है। लिहाजा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी अपनी शिक्षिका रमा तनखा का जन्मदिन नहीं भूले और उनके इस अवसर पर सीधे उनके आवास पहुंचे और उनके 89वें जन्मदिन को मनाया। बता दें राजेंद्र शुक्ला और उनके भाई- बहनों को रमा तनखा ने पढ़ाया है।
शिक्षिका और शिष्य का प्रेम ग्रंथों की बात नहीं
अपने बुआ के घर की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने लिखा कि शिक्षिका और शिष्य का प्रेम ग्रंथों और कहानियों की बात नहीं है। रीवा में हमने स्वंय महसूस किया है। जब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला 26 जनवरी को रमा आंटी की 89वें जन्म दिवस की शुभकामनाएँ देने घर आए। ईश्वर से उनके स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु होने की कामना की।
सोशल मीडिया में चर्चित रहीं तस्वीरें
अमूमन ऐसी कम ही तस्वीरें देखने को मिलती है। जब विरोधी पार्टी के नेता एक साथ इस तरह नजर आते हैं। लिहाजा जब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और राज्यसभा सांसद विवेक तनखा की ऐसी मुलाकात की तस्वीरें जब लोगों ने देखी तो सोशल मीडिया में भी लोग इसे साझा कर अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया देते रहें।
Published on:
27 Jan 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
