18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ऋतिक नाव पर ही लगाने लगे डिप्स, जानें ऐसा क्यों हुआ…

मोहन जोदड़ा फिल्म की शूटिंग, उभरा पुराना दर्द, शिवपिंडी से स्वर्गद्वारी तक शूट किए गए कई सीन

2 min read
Google source verification

image

Prem Shankar Tiwari

Nov 02, 2015

(फोटो केप्शन - फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनय की मुद्रा में ऋतिक।)

जबलपुर।
सिन्धु घाटी की सभ्यता को दर्शाती फिल्म मोहन जोदड़ो की शूटिंग के दौरान पुराना दर्द उभरा तो डांसिंग सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने खुद ही इलाज का नायाब तरीका निकाल लिया। उन्होंने नदी में ही नाव पर डिप्स लगानी शुरू कर दी। उनका यह अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आया। सभी ने ऋतिक-ऋतिक की आवाज देकर उनका अभिवादन किया। डायरेक्टर आशुतोष गोवरीकर के निर्देशन में बन रही फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग के तहत रविवार को शिवपिंडी, बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट से लेकर स्वर्गद्वारी तक सभी प्वाइंट्स पर कई शॉट फिल्माए गए।

दर्द और थकावट
शूटिंग के दौरान डांसिग सुपर स्टार ऋतिक रोशन को कई बार पुरानी चोट के दर्द ने परेशान किया। वे थके हुए भी लगे, लेकिन शूटिंग जारी रखी। दर्द महसूस होने पर उन्होंने शूटिंग के दौरान घांसफू स की नौकाओं पर ही डिप्स लगाई और योगा भी किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुई शूटिंग शाम 4.45 बजे तक जारी रही।


ड्रोन कैमरे का कमाल
बंदरकूदनी में नर्मदा की अथाह जलराशि के बीच का शॉट पूरा करने के लिए ड्रोन कैमरे ने लगभग 25 बार उड़ान भरी। कई रीटेक के बाद शॉट कम्पीलट हो सका। शूटिंग कम्पलीट होते ही पूरी फिल्म यूनिट पंचवटी पहुंची। ऋतिक वहां से सीधे पंचवटी होटल के लिए रवाना हो गए।

अंब्रेला की ओट
ऋतिक की एक झलक के लिए आज भी फैन्स बेताब दिखे। शूटिंग स्थल के आसपास संगमरमर की पहाडिय़ों पर भारी भीड़ जमा रही। रविवार अवकाश के कारण हजारों लोग भेड़ाघाट पहुंचे। शूटिंग के समापन पर सभी ने ऋतिक की झलक पाने के लिए खूब प्रयास किए लेकिन ऋतिक अंब्रेला की ओट में फैं स से बचते हुए कार में सवार हो गए।

ये भी पढ़ें

image