सिन्धु घाटी की सभ्यता को दर्शाती फिल्म मोहन जोदड़ो की शूटिंग के दौरान पुराना दर्द उभरा तो डांसिंग सुपर स्टार ऋतिक रोशन ने खुद ही इलाज का नायाब तरीका निकाल लिया। उन्होंने नदी में ही नाव पर डिप्स लगानी शुरू कर दी। उनका यह अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आया। सभी ने ऋतिक-ऋतिक की आवाज देकर उनका अभिवादन किया। डायरेक्टर आशुतोष गोवरीकर के निर्देशन में बन रही फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग के तहत रविवार को शिवपिंडी, बंदरकूदनी, त्रिमूर्ति प्वाइंट से लेकर स्वर्गद्वारी तक सभी प्वाइंट्स पर कई शॉट फिल्माए गए।