24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम होते ही थम जाते हैं राजधानी के पहिए

राजधानी के रहवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। शाम होते ही शहर के कई इलाकों पर जाम की स्थिति बनने लगती है।

2 min read
Google source verification
car

भोपाल। राजधानी के रहवासियों को पार्किंग की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। शाम होते ही शहर के कई इलाकों पर जाम की स्थिति बनने लगती है। ऐसे ही कुछ हाल दस नंबर मार्केट के हैं। दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने दो से तीन फिट तक अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस कारण लोग को अपने वाहन को सड़कों पर पार्क करने पर मजबूर हैं। सड़कों के दोनों ओर गाडिय़ां खड़ी होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानों के कारण हो रही मुश्किलें : शहर की सड़कों पर वाहन चले न चले अपनी दुकानें चलनी चाहिए। पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण शहर की सड़कों पर चलना भी दुश्वार हो गया।

अस्थाई दुकानें बनती जा रही जाम की वजह
दस नंबर मार्केंट के आसपास दर्जनों चाय नास्ता और हाथ ठेले वालों के कारण भी लगभग एक तिहाई सड़क अतिक्रमण हो चुका है। वहीं बिट्टन मार्केंट के पास लगने वाले हाट बाजार के कारण हालत और बत्तर हो जाती हैं।

पुलिस चौकी के पास भी खड़े कर देते हैं वाहन
दस नंबर मार्केंट के पास मुख्य सड़क से ही लगी हुई। शराब की दुकान है। जहां आने वाले कई लोग घंटों सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर चले जाते हैं। जिसके चलते घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं पास में पुलिस चौकी होने से वाहन चालकों पर पुलिस का कोई भय नहीं है। नागरिकों का कहना है कि पार्किंग समास्या से निजात पाने के लिए पार्किंग शुल्क में झूट देना चाहिए। नगर निगम ने जिन लोगों को पार्किंग का ठेका दिया है वो शाम होते मनमानी वसूली भी शुरू कर देते है।

पुलिस तो सड़कों पर गलत ढंग से खड़ेे वाहनों पर चालानी कार्रवाई करती ही है, लेकिन जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है, जिससे की वो भी यातायात व्यवस्था ठीक तरह से बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे और सड़कों पर जाम की स्थिति ना बनने पाए।
भूपेन्द्र सिंह, सीएसपी हबीबगंज