26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Easy Tips and Tricks सफेद शूज या स्नीकर्स को लंबे समय तक नया बनाए रखने के आसान तरीके

अब लोग इन्हें फैशन स्टेटमेंट में यूज तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब धीरे-धीरे इनका रंग पीला या गंदा सा दिखने लगता है। अब इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए, क्योंकि आपकी इस परेशानी का सोल्यूशन यहीं है...

2 min read
Google source verification
white_shoes_and_sneakers_cleaning_tips_and_tricks.jpg

अगर आपको भी शूज पहनने का शौक है और वो भी व्हाइट कलर के तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल पिछले कुछ साल में मार्केट में शूज की डिमांड बढ़ी है। वहीं ज्यादातर लोग व्हाइट कलर शूज पहनना ही पसंद कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण है कि व्हाइट कलर हर ड्रेस के साथ मैच हो जाता है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर टीवी एक्टर्स तक हर कोई व्हाइट स्नीकर्स या शूज को अपने फैशन स्टेटमेंट में एड करता है। अब लोग इन्हें फैशन स्टेटमेंट में यूज तो कर रहे हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब धीरे-धीरे इनका रंग पीला या गंदा सा दिखने लगता है। अब इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए, क्योंकि आपकी इस परेशानी का सोल्यूशन यहीं है...

इन चीजों से नए हो जाएंगे व्हाइट शूज या स्नीकर्स सिरका और बेकिंग सोडा बेकिंग सोडा और सिरका दोनों में ऐसे गुण होते हैं जो जूतों को साफ करने में मदद करते हैं। इन दोनों को मिलाकर यूज करने से जूतों की दुर्गंध और फंगस ग्रोथ को रोका जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें इस मिश्रण से लेदर, रेग्जीन से बने जूते या फिर कपड़ों के जूतों के सोल को ही साफ करें। ऐसे तैयार करें पेस्ट एक कटोरी में आधा चम्मच सिरका और एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसे तब तक चलाते रहें, जब तक कि झागदार पेस्ट न बन जाए। इस पेस्ट को ब्रश से जूतों पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। टूथपेस्ट जीहां जब टूथपेस्ट आपके दांतों को सफेद कर सकता है तो यह जूतों की सफाई भी कर सकता है। आपको लेदर, रेग्जीन से बने जूते या फिर कपड़ों के जूतों के सोल को साफ करने के लिए इसका यूज करना है। एक पुराने टूथब्रश और पेस्ट से आप ऐसा कर सकते हैं। सबसे पहले जूते को कपड़े से साफ करें और उन्हें गीला करने के बाद टूथब्रश से पेस्ट लगाएं। 10 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और फिर से टूथब्रश से घिसें और फिर पानी से धो लें। आपके शूज या स्नीकर्स नए हो जाएंगे। नींबू का रस नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड जूतों की सफाई में मदद करता है और जूतों की बदबू को भी दूर करता है। ठंडा पानी लेकर उसमें एक नींबू निचोड़ें और उसे अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसे सफेद जूतों पर लगाएं और फिर हल्के हाथ से घिसें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें और धूप में सुखाएं। नेल पेंट रिमूवर नेल पेंट रिमूवर से चमड़े के जूतों या सफेद स्नीकर्स पर आने वाली खरोंचों को आसानी से साफ किया जा सकता है। कॉटन बॉल को एसीटोन रिमूवर में भिगोएं और फिर दागों को घिसें। यह थोड़ा हार्ड हो सकता है इसलिए इससे दाग निकालने के बाद जूतों पर पाउडर या पेट्रोलियम जेली लगा लें। साबुन और पानी किसी भी प्रकार का लिक्विड डिशवॉशर आपके सफेद स्नीकर्स को साफ कर सकता है। यह प्रोसेस कपड़े के जूतों के लिए सबसे अच्छा रहेगा। इसके लिए गर्म पानी में 1 चम्मच लिक्विड डिशवॉशर मिलाएं और अच्छे से मिलाएं। इसके बाद जूतों को इस मिश्रण में डुबोएं और फिर दागों को बड़े ब्रश से साफ कर लें। ये ऐसे ईजी ट्रिक्स हैं जो आपके शूज या स्नीकर्स को लंबे समय तक नया बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे।´