8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं मनोज श्रीवास्तव? जो बनाए गए राज्य निर्वाचन आयुक्त

Who is Manoj Shrivastava: मध्यप्रदेश में रिटायर्ड आईएएस मनोज श्रीवास्तव को राज्य सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ias manoj shrivastava

Who is Manoj Shrivastava: मध्यप्रदेश के रिटायर्ड आईएएस मनोज श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। राज्य सरकार ने उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि, वर्तमान में मनोज श्रीवास्तव पुनर्गठन आयोग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

कौन हैं मनोज श्रीवास्तव?


मनोज श्रीवास्तव 1987 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के सेवानिवृत IAS अधिकारी हैं। वह सरकार के कई विभागों में अहम पद संभाल चुके हैं। साल 2021 में वह पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए थे। उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव होने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में उनकी गहरी रूचि है।

मिल चुके हैं कई पुरस्कार


मनोज श्रीवास्तव को केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा दिए जाने वाले स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें काउंसिल फॉर इंटरनेशनल कल्चरल रिलेशंस एंड नेहरू सेंटर', साउथ बैंक्स, लंदन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विमानन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में वह महात्मा मांधी द्वारा स्थापित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के हिंदी भवन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका अक्षरा के प्रधान संपादक हैं। वह सहित्य के क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं।