
मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? ये सवाल हर किसी की जुबान पर है। दिल्ली में लगातार नए सीएम को लेकर मंथन भी चल रहा है। विधानसभा चुनाव में उतरे दिग्गज नेताओं के चुनाव जीतने के बाद कई तरह की चर्चाएं हैं। हर बड़े नेता के समर्थक अपने अपने चहेते नेता के सीएम बनने की बात कह रहे हैं। जिन नेताओं के नाम मध्यप्रदेश के सीएम की रेस में शामिल हैं उनमें प्रहलाद पटेल का नाम भी है। प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं।
आखिर कौन हैं प्रहलाद पटेल
प्रहलाद पटेल मध्यप्रदेश की सियासत के एक मंझे हुए और माहिर खिलाड़ी हैं। वो अब तक पांच बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं और केन्द्रीय मंत्री रहे हैं। प्रहलाद पटेल मां नर्मदा के अनन्य भक्त हैं और दो बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं। प्रहलाद पटेल का जन्म 28 जनवरी 1960 को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में हुआ था।
प्रहलाद पटेल का राजनीतिक सफर
-प्रहलाद पटेल की राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई और जबलपुर सरकार विज्ञान महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने राजनीति की सीढ़ियां चढ़ीं।
- 1982 में प्रहलाद सिंह पटेल भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष बने।
- 1986 से 1990 तक प्रहलाद पटेल युवा मोर्चा के सचिव और भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश के महासचिव रहे।
- 1989 में प्रहलाद पटेल सिवनी लोकसभा सीट से 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए और कांग्रेस के गार्गी शंकर मिश्रा को हराकर पहली बार सांसद बने।
- 1996 में प्रहलाद पटेल ने भाजपा संसदीय दल लोकसभा और शहरी संबंधी स्थायी समिति के सदस्य और ग्रामीण विकास, विशेषाधिकार समिति और सलाहकार समिति, कृषि मंत्रालय के रूप में भी कार्य किया।
- 1996 में ही प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस की विमला वर्मा को लोकसभा चुनाव हराकर सिवनी से दूसरी बार जीत दर्ज की।
- 1999 में प्रहलाद पटेल ने बालाघाट लोकसभा सीट से चुनाव जीता और 13 अक्टूबर 1999 - 22 मई 2004 तक अटल सरकार में कोयला राज्यमंत्री रहे।
- 2014 में प्रहलाद पटेल दमोह से सांसद बने, 2019 में भी दमोह से प्रहलाद दमोह से सांसद का चुनाव जीते।
- प्रहलाद पटेल मोदी सरकार में पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे ।
Updated on:
06 Dec 2023 07:52 pm
Published on:
06 Dec 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
