6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Mohan Yadav Son Wedding राजस्थान के भव्य रिजॉर्ट में होगी बेटे की शादी, जानिए सीएम यादव कहां से लाए बहू

CM Mohan Yadav Son Wedding मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की शादी हो रही है। उनके बड़े बेटे डॉ. वैभव यादव की शादी राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर के भव्य रिजॉर्ट में होगी।

2 min read
Google source verification
pushkar.png

डॉ. वैभव यादव की शादी राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर के भव्य रिजॉर्ट में होगी।

CM Mohan Yadav Son Wedding मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की शादी हो रही है। उनके बड़े बेटे डॉ. वैभव यादव की शादी राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर के भव्य रिजॉर्ट में होगी। इसके लिए उज्जैन में मातृका पूजन कार्यक्रम हुआ। अन्य वैवाहिक कार्यक्रम पुष्कर में ही होंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक नगरी के रूप विख्यात पुष्कर अब बेस्ट वेडिंग डेस्टिनी के रूप में भी पहचान बना रहा है। यही कारण है कि सीएम यादव भी अपने बेटे की यहीं से शादी समारोह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव का यहां दो दिन का शादी समारोह है। 23 और 24 फरवरी को यहां वीआईपी का जमावड़ा लगा रहेगा।

24 फरवरी को पुष्कर के रिजॉर्ट में शादी की मुख्य रस्म होगी। सीएम मोहन यादव ने अपने पुत्र वैभव यादव MP CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav के लिए एमपी की बहू पसंद की है। उनकी पुत्रवधू हरदा Harda जिले की रहनेवाली हैं जिनका नाम शालिनी है। सीएम के पुत्र का वैवाहिक आयोजन पूरी तरह पारिवारिक रहेगा। भाजपा के कुछ बड़े नेताओं और उज्जैन के पारिवारिक संबंध वाले लोगों को निमंत्रण दिए हैं।

मुख्य विवाह समारोह 23 और 24 फरवरी को पुष्कर के पुष्करा रिजॉर्ट में होगा। रिजॉर्ट के पास ही एक होटल भी बुक की गई है। शादी समारोह के लिए वर और वधू पक्ष शुक्रवार को पुष्कर पहुंच रहे हैं। 23 तारीख को हल्दी का कार्यक्रम है जबकि 24 फरवरी को सात फेरे लिए जाएंगे। शाम को
शादी का रिसेप्शन होगा।

सीएम मोहन यादव पुत्रवधू the daughter in law of MP CM Mohan Yadav शालिनी यादव हरदा के रोलगांव की है । उनके पिता सतीश यादव परिवार के सदस्यों के साथ पुष्कर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम मोहन यादव का भी शुक्रवार को पुष्कर पहुंचने का प्रोग्राम है।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस