22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रनवे पर दौड़ते हैं लकड़बग्घे और लोमड़ी, कई दफा टले हादसे

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का रनवे हवाई जहाजों के टेकऑफ और लैंड होने के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां अक्सर जंगली जानवर भी टहलने चले आते हैं। 

3 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Jan 05, 2017

plane

plane

भोपाल। वैसे तो भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का रनवे हवाई जहाजों के टेकऑफ और लैंड होने के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां अक्सर जंगली जानवर भी टहलने चले आते हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से राजा भोज एयरपोर्ट के पास जंगली जानवरों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। रोजाना सुबह-सुबह यहां लोमड़ी, लकड़बग्घा, खरगोश, कवर बिज्जू जैसे जानवर नजर आने लगे हैं। यहां सबसे ज्यादा जंगली कुत्तों की आवाजाही बनी हुई है। जो कि यहां से गुजरने वाले विमानों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।


हालांकि इस तरह की घटनाओँ को रोकने के लिए अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के पास वन विभाग और नगर निगम अगले सात दिन तक एयरपोर्ट के आसपास जानवरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाएंगे। संभागायुक्त कार्यालय में बुधवार को हुई राजा भोज विनामतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में एयरपोर्ट अफसरों ने जानवरों की गंभीर होती समस्या के बारे में बताया इसके बाद संभागायुक्त ने वन विभाग को जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए सुबह-सुबह रोजाना अभियान शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए।


plane


एअरपोर्ट में घुसा था भालू, रनवे पर लेटा रहा अजगर
साल 2012 में परवलिया इलाके में तीन दिन से खौफ बन चुका एक भालू राजा भोज एयरपोर्ट में दाखिल हो गया था। इतना ही नहीं एयरपोर्ट के रनवे पर एक अजगर ने अपना डेरा डाल रखा था। एक साथ अजगर और भालू की मौजूदगी से राजा भोज एयरपोर्ट पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई थी।




दरअसल ये क्षेत्र कलियासोत से लगा हुआ है, जिसकी वजह से यहां अक्सर जंगली जीव घुस जाते हैं। नरसिंहगढ़ और चिड़ीखोह से भटककर भी कई बार जानवर इस इलाके में आ चुके हैं। इन जानवरों के मूवमेंट से सबसे ज्यादा खतरा यहां लैंड और टेकऑफ होने वाले हवाईजहाजों को होता है। हालांकि अब इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।


plane


मीटिंग के दौरान कमिश्नर अजात शत्रु ने कहा कि एयरपोर्ट के आस-पास आवारा जानवरों और पक्षियों पर रोक लगाई जाए, ताकि कोई जानवर रनवे पर न आ सके। आज कल घना कोहरा रहता है, फ्लाइट्स लैंड के दौरान परेशानी होती है ऐसे में आवारा पशु और पक्षी बड़ा खतरा बन सकते हैं। ये बात एयरपोर्ट के सभाकक्ष में हुई पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कही।




साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवारा पशुओं के लिए लगातार एयरपोर्ट के आस-पास क्षेत्र में सर्चिंग कराएं। नगर निगम को कुत्ते और गायों को हटाने के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए भी कहा है। क्योंकि पिछले कई दिनों से एयरपोर्ट के ड्रेनेज सिस्टम में परेशानी आ रही है। एयरपोर्ट से नगर वाहन सेवा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कमिश्नर ने कहा कि इसका प्रस्ताव तैयार करें।

ये भी पढ़ें

image