भोपाल। वैसे तो भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट का रनवे हवाई जहाजों के टेकऑफ और लैंड होने के लिए बनाया गया था, लेकिन यहां अक्सर जंगली जानवर भी टहलने चले आते हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से राजा भोज एयरपोर्ट के पास जंगली जानवरों का मूवमेंट काफी बढ़ गया है। रोजाना सुबह-सुबह यहां लोमड़ी, लकड़बग्घा, खरगोश, कवर बिज्जू जैसे जानवर नजर आने लगे हैं। यहां सबसे ज्यादा जंगली कुत्तों की आवाजाही बनी हुई है। जो कि यहां से गुजरने वाले विमानों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।