30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी या बेदर्दीः 15 दिन में 5 कोल्ड डे, सर्द हवाओं ने किया जनजीवन प्रभावित

कोहरे की धुंध से कम हुई दृश्यता, शीतलहर से कांपा प्रदेश

2 min read
Google source verification
imd_bhopal.png

भोपाल. मकर संक्रांति के बाद सर्दी फि बढ़ गई है। सोमवार की सुबह से ही कोहरे (fog) की धूंध छाई रही। ओस गिरने से सड़कें भीगी नजर आई। तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं कर पाया और लोग सर्दी से जूझते रहे।

हर तरफ कोहरे के कारण दृश्यता कम (low visibility) होने से सड़कों पर वाहन चालक हेडलाइट चालू कर वाहन चलाते नजर आए। वहीं सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कोहरे, ओस और ठंड का लुत्फ उठाया। पूरे उत्तर और पश्चिम कि भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले चार-पांच दिन तक कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे के हालात बने रहेंगे। अगले दो दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सर्दी और सताएगी।

प्रदेश में पिछले 24 घन्टो के दौरान सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। शहडोल, जबलपुर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। सागर एवं रतलाम में शीतलहर का प्रभाव रहा। वही सिवनी, नोगॉव, खजुराहों, टीकमगढ, भोपाल, रायसेन, राजगढ, शाजापुर, दतिया, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन (severe cold day) तथा सतना, सीधी, सागर, दमोह, खरगौन, रतलाम, उज्जैन, गुना मे शीतल दिन रहा।

प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में काफी गिरे तथा शेष संभागो के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागो के जिलों में सामान्य रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और ग्वालियर, गुना, दतिया, सागर में न्यूनतम तापमान दर्ज किया।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा। यही हाल दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रहने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और अगले चार-पांच दिन के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल में हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पर्यटक स्थल माउंट आबू में रात का तापमान पिछले तीन-चार दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया गया। भारत के कई राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड और शीतलहर से बचने के लिए लोग घरों में कैद हो गए हैं।

शीतलहर और हाड़कपाने वाली सर्दी उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते पड़ रही है प्रदेश में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा ग्वालियर चंबल अंचल में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश का ग्वालियर और नौगांव सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया। वही चंबल, ग्वालियर, सागर और भोपाल में सबसे अधिक घना कोहरा रहा।