13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ से परेशन होकर 11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

परिजनों ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती, आरोपी शाम को पहुंचा था छात्रा के घर  

2 min read
Google source verification
news

आजमगढ़ क्राइम की खबर

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में ग्यारहवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया है। बताते हैं कि आरोपी मनचला पिछले कई महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। उसने इंस्टाग्राम से छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल किया था। वह शाम को भी छात्रा के घर उसके परिजनों को धमकाने पहुंचा और छात्रा के चाचा के साथ झूमा-झटकी कर मारपीट कर दी। छात्रा को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

संभाग सीएसपी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा कोलार थाना क्षेत्र में रहती है। वह कक्षा 11वीं की छात्रा है। छात्रा ने सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरने के बाद परिजन उसे लेकर बंसल हॉस्पिटल पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा को राजहर्ष कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय योगेश प्रकाश बोहर कई महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। आरोपी बीए फस्र्ट ईयर का छात्र है।

सोमवार शाम को भी आरोपी छात्रा के घर पहुंचा और छात्रा के मोबाइल नंबर पर फोन कर रहा था। छात्रा के छोटे भाई ने फोन उठा लिया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलोज की। इस बीच छात्रा के चाचा आ गए, तो आरोपी ने उनके साथ झूमा-झटकी कर मारपीट कर दी। इसके बाद घबराई छात्रा तीसरी मंजिल से कूद गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ छात्रा को परेशान करने छेड़छाड़ करने समेत कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी।

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल। एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया कारण अज्ञात है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रात को खाना खाने के बाद वह सो गई, सुबह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वह नेपाल की रहने वाली है। नवविवाहिता होने के कारण इस मामले की जांच सीएसपी करेंगे। यह घटना सोमवार सुबह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबक 23 वर्षीय ऋतु पति संजय परिहार वल्लभ नगर क्रमांक-2 में रहती थी। सोमवार सुबह वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। तीन साल के उसके दो जुडवां बेटे हैं, जिनके साथ में वह रात में सोई थी। सुबह पति ने उसे फंदे पर लटका देखा। पति एक होटल में कुक का काम करता है। पति उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए जेपी हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयानों के बाद ही फांसी लगाने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।