19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना Exercise आसानी से कम करें Weight और बनें खूबसूरत

टमाटर का ज्यूस गर्मियों के इन दिनों में वजन घटाने के लिए आपके लिए ज्यूस से बेहतर कुछ भी नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

sanjana kumar

May 06, 2016

health,bhopal,mp

health,bhopal,mp

भोपाल। शरीर को हर समय विटामिन की जरूरत होती है। गर्मियों के इन दिनों में भी आप विशेष देखभाल कर खुद को कूल रख सकते हैं। इस मौसम में कई बार काफी जतन करने के बाद भी आपको कुछ परेशानिायों का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर अगर आप वजन घटाने की एक्सरसाइज कर रहे हों तब तेज गर्मी के इन दिनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जिनकी वजह से आप एक्सरसाइज से दिल चुराने लगते हैं। शहर के डाइटिशियन एक्सपर्ट सुखबीर सिंह आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे बिना एक्सरसाइज भी आप आसानी से न केवल वजन कम कर सकते हैं बल्कि आपके चेहरे की रौनक भी पा सकते हैं...

भोपाल। टमाटर का ज्यूस गर्मियों के इन दिनों में वजन घटाने के लिए आपके लिए ज्यूस से बेहतर कुछ भी नहीं है। साथ ही टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स आपको सेहतमंद बनाए रखेंगे। इसके अलावा टमाटर आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाता है। जिससे फैट जल्दी बर्न हो जाता है।

शहद कम करेगा कॉलेस्ट्राल

शहद का सेवन भी आपको हेल्दी बनाता है। शहद और काली मिर्ट टमाटर के ज्यूस में मिलाकर उसका सेवन करने से वजन कम होता है और कॉलेस्ट्राल लेवल कम होता है।

ऐसे बनाएं ज्यूस
वजन घटाने के लिए आप टमाटर का ज्यूस इस तरह तैयार कर सकते हैं...
-2 पके टमाटर लें।
-उन्हें मिक्सर में पीस लें।


- काली मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें, अब इन दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
- अब इसमें दो चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।

bhopal

कब करें सेवन

bhopal

वजन घटाने के लिए आप इस ज्यूस का सेवन सुबह-सुबह खाली पेट करें। लगातार दो महीने तक पीने से आपको खुद महसूस होगा कि आपका हेल्दी और आपकी काया छरहरी हो गई है।

रात में कम खाएं खाना

bhopal

अगर आप रात को पेटभर खाना खाते हैं और खाने के तुरंत बाद ही सो जाते हैं तो इस आदत को सुधारिए। इससे सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है। इसलिए रात को भूख से थोड़ा कम खाने की आदत डालिए। इससे एकाग्रता और शारीरिक शक्ति बढ़ती है। वहीं तनाव की समस्या से निजात मिलती है। अगर पर रात के समय जागते हैं, तो ज्यादा कैलोरी की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़ें

image