
चलती ट्रेन से उतरते समय प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसी महिला, फिर इस चमत्कार से बची जान, VIDEO
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर टरेच की चपेट में आते आते बच गई।
बता दें कि, ये हादसा उस समय हुआ, जब महिला चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वो गिर गई और प्लेटफार्म- पटरी के बीच में फंस गई। गनीमत रही कि, मौके पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने देवदूत बनकर महिला यात्री को समय पर अपनी और खींच लिया, जिससे महिला की जान बच सकी। ये हैरान कर देने वाली घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रही है।
दो सेकंड की चूक और चली जाती जान
दरअसल, कमलापति रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय महिला यात्रा का पैर फिसल गया, जिससे वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। इस दौरान वहां तैनात दो जवानों ने अपनी जान से खेलकर महिला को ट्रेन की चपेट में आने से जान बचा लिया। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, अगर पुलिस जवान दो - तीन सेकंड भी देरी कर देते तो महिला ट्रेन के नीचे आ जाती और उसकी जान चली जाती। लेकिन रेलवे के जांबाज जवानों ने महिला को बचा लिया। बताया जा रहा है कि, ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है। पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीवीटी में कैद हो गई। हांलाकि अबतक ये पता नहीं चल सका है कि, महिला यात्री कहां से आ रही थी। फिलहाल, पुलिस जवानों के इस कार्य की जमकर तारफ हो रही है।
Published on:
03 Dec 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
