8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन से उतरते समय प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसी महिला, फिर इस चमत्कार से बची जान, VIDEO

-चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला-देवदूत बनकर रेलवे पुलिस ने बचाई जान-प्लेटफार्म और पटरी के बीच में फंसी महिला-प्लेटफॉर्म पर लगे CCTV में कैद हुआ वीडियो-राजधानी के कमलापति रेलवे स्टेशन की घटना

2 min read
Google source verification
News

चलती ट्रेन से उतरते समय प्लेटफॉर्म और पटरी के बीच फंसी महिला, फिर इस चमत्कार से बची जान, VIDEO

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला यात्री प्लेटफॉर्म पर चलती ट्रेन से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर टरेच की चपेट में आते आते बच गई।

बता दें कि, ये हादसा उस समय हुआ, जब महिला चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतर रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वो गिर गई और प्लेटफार्म- पटरी के बीच में फंस गई। गनीमत रही कि, मौके पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने देवदूत बनकर महिला यात्री को समय पर अपनी और खींच लिया, जिससे महिला की जान बच सकी। ये हैरान कर देने वाली घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना शिक्षक को पड़ा भारी, नियम का उल्लंघन करने पर सस्पेंड


दो सेकंड की चूक और चली जाती जान

दरअसल, कमलापति रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय महिला यात्रा का पैर फिसल गया, जिससे वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। इस दौरान वहां तैनात दो जवानों ने अपनी जान से खेलकर महिला को ट्रेन की चपेट में आने से जान बचा लिया। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, अगर पुलिस जवान दो - तीन सेकंड भी देरी कर देते तो महिला ट्रेन के नीचे आ जाती और उसकी जान चली जाती। लेकिन रेलवे के जांबाज जवानों ने महिला को बचा लिया। बताया जा रहा है कि, ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे की है। पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीवीटी में कैद हो गई। हांलाकि अबतक ये पता नहीं चल सका है कि, महिला यात्री कहां से आ रही थी। फिलहाल, पुलिस जवानों के इस कार्य की जमकर तारफ हो रही है।