
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की शाम हुए दिल दहला देने वाले कांड में अब एक नया मोड़ सामने आता जा रहा है। सोमवार को भोपाल के बैरागढ़ में आठ साल के मासूम बच्चे की गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या उसके ही ट्यूशन टीचर ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस को इस मामले में मृतक बच्चे की मां पर भी शक है। पुलिस को शक है कि मां से करीबी रिश्तों का खुलासा होने के बाद ट्यूटर ने बच्चे की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस सारे पहलुओं को ध्यान रखते हुए मां से पूछताछ कर रही है। आरोपी ट्यूशन टीचर पुलिस की हिरासत में है और उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने किया घटना का रिक्रिएशन
वहीं पुलिस ने बच्चे के अपहरण और हत्या की घटना का रिक्रिएशन भी किया। पुलिस ने पहले बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा और उसके आधार पर घटना को रिक्रिएट किया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की। रिक्रिएशन में सामने आया कि आरोपी ने सिर्फ 27 मिनट के भीतर ही ऑफिस में बच्चे को मौत के घाट उतार दिया।
पहले कराई गायब होने की रिपोर्ट, फिर सामने आई मौत की खबर
सोमवार को स्कूल के बाद 8 साल का मासूम कार्तिक अचानक गायब हो गया था। कार्तिक अपनी छोटी बहन के साथ रोज की तरह क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल गया था, लेकिन घर पर सिर्फ उसकी बहन ही वापस लौटी। घरवालों ने जब स्कूल जाकर बच्चे के बारे में जानकारी लेनी चाही तो पता चला कि वो तो स्कूल से जा चुका है। परेशान परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी दौरान एक बच्चे के शव की जानकारी मिली जो बोरे में बंद कर फेंका गया था।
बच्चे के परिजनों की शिकायत के आधार पर उसके ट्यूशन टीचर को पुलिस ने हिरासत में लिया तो पूछताछ में सारी बात सामने आ गई। जानकारी में सामने आया कि बदला लेने की नीयत से आरोपी ने ये घिनौनी वारदात अंजाम दी। आरोपी ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने के बाद वो उसे एक कॉम्पलेक्स में ले गया, जहां पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को बोरे में भरकर लगभग 13 किमी दूर मुबारकपुर जोड़ के पास फेंक आया।
सीसीटीवी फुटेज से साफ हुई तस्वीर
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से सारी बात साफ हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आ चुका है कि आरोपी ने बच्चे को बहला-फुसला कर उसका अपहरण किया और फिर गला घोंटकर उसे मार दिया। इसके बाद वो शव को बोरे में भरकर घसीटते हुए बाहर लाया। आरोपी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हुआ है, जिसमें वो बाइक पर बोरा रखकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
फिलहाल पुलिस के सामने कुछ कड़ियां जोड़ने का काम ही बचा हुआ है। माना जा रहा है कि बच्चे की मां का बयान इस बारे में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। चूंकि बच्चे की मां इस पूरी घटना के केंद्र में इसलिए उसकी भूमिका भी पुलिस के लिए संदेह के घेरे में है। बहरहाल पुलिस की जांच चल रही है और जल्दी ही इस घटना की सारी सच्चाई निकलकर सामने आ जाएगी।
Published on:
10 Jan 2018 06:57 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
