
महिला ने शुरू किया ऐसा काम, घर बैठे कमा रही हजारों रुपए
भोपाल. शहर की एक महिला ने अपने शौक को अपना बिजनेस बनाकर घर बैठे कमाई शुरू कर दी है। शुरूआत में जरूर उन्हें कम कमाई मिलती थी, लेकिन लगातार मेहतन और आपसी सम्पर्क के कारण उनका काम दिन ब दिन बढ़ता गया, आज उन्हें शहर सहित बाहर से भी आर्डर मिलने लगे हैं, पहले उन्हें कम आर्डर मिलते थे, लेकिन दिनों दिन आर्डर बढऩे लगे, अब उन्हें हर माह करीब 15 हजार आर्डर मिलते हैं।
मैं ज्योति खरे, शिवानी कॉम्पलेक्स 6 नंबर स्टॉप में रहती हूं। मुझे शुरू से ही सिलाई-कढ़ाई आदि कामों में बहुत रुचि थी। इसलिए पढ़ाई के साथ ही यह काम भी सीखती और करती रहती थी। परिवार में सभी प्राइवेट जॉब में हैं। इसमें आय कम-ज्यादा होती रहती है।
घर पर अकेले बोरियत भी होती थी। इसलिए सेकंड इनकम का सोचा और अपना बुटीक शुरू किया। पहले नगर निगम के साथ जुड़कर महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया। अब तक दर्जनों महिलाओं को प्रशिक्षित कर चुकी हूं। इसके बाद अपना काम बढ़ाने का फैसला लिया। कोरोना काल में सोशल मीडिया से काफी मदद मिली और काम चल निकला। पहले जहां केवल आसपास के ऑर्डर मिलते थे अब पूरे भोपाल और बाहर से भी ऑर्डर मिल रहे हैं।
काम के साथ महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण
पहले तो नगर निगम के साथ मिलकर महिलाओं केा सिलाई, बुनाई आदि प्रशिक्षण दिया। लेकिन अब महिलाओं को अपने घर पर संचालित अपने बुटीक में नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रही हूं। मेरा मानना है कि महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत जरूरी है। इसलिए महिलाओं को सिखाने के साथ उन्हें काम भी देती हूं ताकि वे कमाई भी कर सकें। अब मैं सभी प्रकार के काम कर रही हूं। इसमें स्टिचिंग से लेकर एंब्रॉइडरी, स्कूल-कॉलेजों की यूनिफॉर्म, सलवार सूट, ब्लाउज आदि बनाने का काम करती हूं। डिजाइन मैं खुद ही बनाती हूं। मैंने भी इसके लिए शरुआत में प्रशिक्षण लिया था। तब से प्रेक्टिस से नई-नई डिजाइन तैयार करती हूं। इसके साथ जो लोग खुद अपने डिजाइन देते हैं उनके अनुसार भी सिलाई कराती हूं।
कोरोना में सोशल मीडिया ने की मदद
ज्योति के अनुसार कोरोना के बाद कुछ समय तो काम पर असर पड़ा, लेकिन बाद में स्थिति ठीक होती चली गई। ऑर्डर पर बिक्री के चलते लोग नए ऑर्डर देते रहे। लॉकडाउन खुलने के बाद बाहर से भी ऑर्डर पर माल आता रहा। सोसायटी और ग्रुप में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से खरीदारी करते रहे। कोरोना काल में दुकानों पर लोग जाने से बचते थे। अब सब कुछ सामान्य हो गया है तो थोड़ी राहत मिली।
काम विशेष होने के साथ क्वालिटी जरूरी
आज के जमाने में जहां लोगों के पास कई प्रकार के विकल्प मौजूद हैं तो आपको काम कुछ हटकर और विशेषता के साथ करने की जरूरत है। काम में क्वालिटी मेंटेन करना भी जरूरी है। इसी से ग्राहक आपसे जुड़े रहते हैं। यदि क्वालिटी नहीं होगी तो ग्राहक दोबारा प्रोडक्ट लेने नहीं आएगा। जिस काम में सबसे ज्यादा रुचि हो उसे करें तो उसमें आप अपनी प्रतिभा का सौ फीसदी दे सकते हैं।
मैं कैसे कर सकती हूं होम बेस्ड वर्क
ज्योति ने अपने कार्यानुभव से बनाया है महिलाओं के लिए सेल्फ टेस्ट। होम बिजनेस से पहले 100 की मार्र्किंग पर कर लें खुद का आकलन -
जज्बा: अगर आपको कुछ करने का जज्बा है तो आप कोई भी काम कर सकती हैं। जिसमें शिक्षा कभी बाधा नहीं बनती - 20
हुनर: आपके हाथ में जो हुनर है उस काम को पहले करना शुरू करें, सफलता जरूर मिलती है - 20
निवेश: बहुत कम निवेश में अपने घर से ही इस काम की शुरुआत की जा सकती है, छोटे स्तर से शुरुआत करें— 20
गुणवत्ता: काम में गुणवत्ता जरुरी है, क्वालिटी होगी तो ऑर्डर मिलते रहेंगे — 20
मार्केटिंग: परिचितों का दायरा बिजनेस चलाने में मददगार होगा। साथ ही, सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं — 20
Published on:
24 Nov 2021 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
