17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बेटा बचाओ मुहिम चलाने वाली काजल जादौन पर जानलेवा हमला, शरीर के आरपार हुई गोली के बाद सामने आया ये सच…

बड़े खुलासे से ठीक पहले मुंह बंद करने का प्रयास, जानिये काजल जादौन की हत्या की कोशिश...

4 min read
Google source verification
unsafe woman in mp

MP में बेटा बचाओ मुहिम चलाने वाली काजल जादौन पर जानलेवा हमला, शरीर के आरपार हुई गोली के बाद सामने आया ये सच

भोपाल। बेटा बचाओ मुहिम के तहत कार्य कर रही ज्वाला शक्ति संगठन की संयोजिका एक बड़ा खुलासा भोपाल में शुक्रवार को करने वाली थी, लेकिन इससे ठीक पहले गुरुवार को उन्हें ग्वालियर में गोली मार दी गई। खुलासे में ग्वालियर शहर के कई बड़े लोगों का नाम सामने आने की बात भी कि जा रही है, माना जा रहा है इसी सब के चलते उन पर जान लेवा हमला किया गया।

ऐसे समझें पूरी घटना...
ग्वालियर में गुरुवार को शाम करीब 9.45 बजे उस समय हंगामा मच गया। जब शहर की पॉश कॉलोनी हरीशंकरपुरम के पास एक युवती को सरेआम गोली मार दी गई। काजल जादौन नामक यह युवती ज्वाला शक्ति संगठन नाम से एक एनजीओ की संयोजिका हैं। जिनकी देश के 12 प्रदेशों में कार्यकारिणी भी है।

इन दिनों ये संगठन गलत तरीके से फंसाए गए लड़कों व युवतियों द्वारा अपने अधिकारों का गलत फायदा उठाने के मुद्दे को लेकर बेटा बचाओ अभियान चला रहा है। इसी के तहत वे शुक्रवार को भोपाल में एक 376 के मामले में वे कुछ बड़े नामों का खुलासा करने वाली थीं।

इसके अलावा शहर के कुछ व्यापारियों पर रेप का केस दर्ज कराने वाली युवती के बारे में ब्लैकमेलिंग का खुलासा भी करने वाली थीं। जिसके लिए वे शुक्रवार सुबह ग्वालियर से भोपाल आकर प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाली थी, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानि गुरुवार रात अज्ञात बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने से पहले बदमाश ने उन्हें एक पता पूछने के नाम पर रोका, यहां जैसे ही उन्होंने अपना दोपहिया वाहन रोका बदमाश ने उनके पेट पर देसी रिवाल्वर अड़ा दी, इस पर वे तुरंत एक ओर को घूम गईं, जिसके कारण गोली उनकी कमर को चीरते हुए बाहर निकल गई।

जिसके बाद उनकी चीख पर बदमाश भाग गया, और फिर उन्हें जेएएच हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। झांसी रोड थाना पुलिस घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

फेसबुक पोस्ट में किया था प्रेस काॅन्फ्रेंस का खुलासा...
युवती ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वह शुक्रवार को भोपाल में प्रेस काॅन्फ्रेंस लेकर इस मामले का खुलासा करेगी। उसका दावा है कि रेप का केस दर्ज कराने के बाद युवती ने किस आरोपी से कितने पैसे मांगे, इसका पूरा रिकॉर्ड उसके पास मौजूद है।

यहां हुआ हत्या का प्रयास...
ज्वाला शक्ति संगठन और बेटा बचाओ अभियान की संयोजिका काजल जादौन को गुरुवार रात लगभग पौने 10 बजे हरीशंकरपुरम में गणेश मंदिर के पास एक होटल के पीछे एक युवक ने गोली मार दी। काजल का कहना है कि वे पंतनगर कॉलोनी स्थित अपने घर से हरीशंकरपुरम के एक जनरल स्टोर पर अंडे लेने गई थी। अंडे लेकर वे कुछ दस्तावेज की फोटोकॉपी कराने जा रही थी। तभी एक युवक ने पता पूछने के बहाने उसे रोका और पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया। गोली उसकी कमर में लगकर आरपार हो गई।

बेटा बचाओ अभियान...
काजल मूलत: राजस्थान के करौली की रहने वाली हैं। उन्होंने करीब 2014 में अपना ज्वाला शक्ति संगठन नाम का एनजीओ खोला। इसी संगठन के तहत से काजल ने युवकों पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज करने वाली युवतियों व महिलाओं के खिलाफ बेटा बचाओ अभियान के माध्यम से मुहिम छेड़ रखी है। पिछले दिनों उन्होंने कुछ ऐसी महिलाओं का भंडाफोड़ किया था, जो रेप के आरोप लगाकर युवकों से पैसे ऐंठती थीं।

डीजीपी को दे चुकी हैं ज्ञापन....
काजल ने बुधवार को अपनी फेसबुक वॉल पर डीजीपी को दिए ज्ञापन की कॉपी पोस्ट करते हुए कहा था कि ग्वालियर में रहने वाले कारोबारी मनीष बांदिल और संजय कट्ठल के खिलाफ एक युवती जो अपने आप को मॉडल भी बताती है, ने जो रेप का केस दर्ज कराया है। वह ब्लैकमेल करने की नीयत से कराया गया है। इसका खुलासा शुक्रवार को भोपाल में प्रेस काॅन्फ्रेंस में किया जाएगा।

इस पत्र में उन्होंने युवती के आरोपों पर सवाल उठाते हुए लिखा कि उसके आरोपों के बारे में पुलिस को पड़ताल करनी चाहिए कि कारोबारी उसके साथ जयपुर या मुंबई कब गया, वहां के होटलों के सीसीटीवी फुटेज देखे जाने चाहिए। मोबाइल लोकेशन पता करना चाहिए। काजल ने लिखा है कि इस मामले में कितने रुपए पहुंच चुके हैं और कितने पहुंचने वाले हैं, इस बारे में उसके पास पर्याप्त सबूत हैं।

इधर, आरोपितों को बचाती रही पुलिस!अब मॉडल के बयान से पलटी -
इसी घटना से जुड़ा एक दूसरा पहलू यह भी है कि इसी से जुड़े मामले में फिल्मी दुनिया में पहचान बनवाने का लालच देकर मॉडल के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में नामजद आरोपितों को पहले पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस जांच के नाम पर रसूखदारों को छूट देती रही।

इस बीच पीड़िता बारबार राजीनामा के लिए दबाव व धमकी के आरोप लगाती रही। वहीं अब जो खबर आ रही है उसके अनुसार पीड़िता ने मंगलवार को अपने बयानों में बदलाव किया है। सूत्रों की मानें तो पीड़िता ने मानसिक अवसाद में होने के कारण समाजसेवी और व्यवसायी के नाम लेने की बात कही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं है।

वहीं इस मामले को लेकर काजल जादौन ने पत्रिका से खुलकर बात करते हुए। घटना को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। उनके अनुसार उन्हें कुछ समय पहले धमकी भी मिल चुकी थी कि इस मामले से हट जाओ वरना गोली मार दी जाएगी।

इसके अलावा काजल जादौन ने कुछ महत्वपूर्ण खुलासे करते हुए बताया कि मैं शुक्रवार को लायंस क्लब के मामले में कुछ खास सबूतों के साथ खुलासा करने वाली थी। जिसके लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को प्रेसकांफ्रेंस भी होनी थी, लेकिन इस घटना के बाद हॉस्प्टिल में एडमिट होने के चलते अभी ये स्थगित कर दी गई है।

वे इस मामले में मनीष बांदिल, संजय कट्ठल, हेमंत गर्ग व जूबेर खान पर 376 के मामले में बड़े खुलासे करने वाली थीं। वहीं काजल का ये भी आरोप है कि इस 376 के मामले में जो फरियादीया बनी थी, उसने अपनी चैट में किसी से एक जगह यह भी कहा था कि मैं काजल जादौन को फंसा दूंगी या मार दूंगी।