23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: अब फ्री में सिखायी जाएगी ड्राइविंग, 25 सितंबर से पहले करें आवेदन, जानिए कैसे करना है आवेदन

महिलाओं के लिए यह एक अच्छा मौका होगा.....

less than 1 minute read
Google source verification
photo1631178125.jpeg

driving training

भोपाल। अगर आप एक महिला है और ड्राइविंग सीखने का प्लान बना रही हैं तो आपको लिए खुशखबरी है। परिवहन विभाग द्वारा अब भोपाल में भी महिलाओं को निःशुल्क ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के माध्यम से यह ट्रेनिंग शुरू की जा रही है। 60 सीटों के साथ इसे शुरू किया जाएगा।

परिवहन विभाग की वेबसाइट www.mptransport.org पर लॉगिन कर आवेदन-पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसे भरकर 7 नंबर बस स्टॉप स्थित आरटीओ में जमा करना होगा। आवेदन 25 सितंबर की शाम 5 बजे तक ही लिए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश कुमार जैन का कहना है कि महिलाओं के लिए यह एक अच्छा मौका होगा।

वहीं राजधानी में कोरोना काल के बाद लर्निंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया सभी जिलों में शुरू हो रही है। आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले sarthi.pariva han.gov.in की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर लाइसेंस एप्लीकेशन एंड अपॉइंटमेंट सिस्टम का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसमें आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा। सॉफ्टवेयर आधार से फोटो सहित सभी जानकारी कलेक्ट कर लेगा।

जब व्यक्ति अपने आधार कार्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन एप्लाई करेगा उस दौरान उसे एक लिंक परिवहन विभाग देगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में 60 फ़ीसदी प्रश्नों के उत्तर सही देना जरूरी है। परीक्षा में पास होने के बाद ऑनलाइन तत्काल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा।